Life Style

FASION; 69 साल की मां बन गई कॉपी कैट, बेटी जैसा गाउन और हार पहन दिखाई जवानी

जलवा

किम कार्दशियन और काइली जेनर की मां क्रिस जेनर बढ़ती उम्र में अपने स्टाइल से लाइमलाइट में आ जाती हैं। 6 बच्चों की मां का 69 की उम्र में भी अंदाज इतना ग्लैमरस है कि वह अपनी बेटियों को ही टक्कर दे जाती हैं। और, जब से क्रिस का ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है, उनका बुढ़ापा तो जैसे जवानी में तब्दील हो गया। तभी तो सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें देख हर कोई हर रह गया था, तो अब एक बार फिर वह अपने लुक से बाजी मार गईं।

दरअसल, क्रिस का वेनिस में जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की ग्रैंड वेडिंग से एक लुक सामने आया। जिसमें वह अपनी बेटी किम के दो साल पुराने लुक को हूबहू कॉपी करती नजर आईं। जहां उनका अंदाज देख लगा ही नहीं कि वह किम की मां हैं, बल्कि वह तो पहले भी जवां दिखीं। चेहरे का नूर हो या फिर ग्लैमरस अदाएं, क्रिस का जलवा देखते ही बना।

2023 में किम ने पहनी थी सेम ड्रेस

2023 में किम ने पहनी थी सेम ड्रेस

क्रिस ने इंस्टाग्राम पर अपनी और किम की सेम ड्रेस में फोटोज शेयर करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। जिसमें उन्होंने बताया कि किम ने इसे 2023 में पुगलिया में डोल्से एंड गब्बाना के अल्टा मोडा शो के दौरान पहना था। तभी से ये ड्रेस उन्हें काफी पसंद थी और अब उन्होंने वेनिस में इसे पहन ही लिया। जिसके लिए किम उनकी इंस्पिरेशन थीं।
ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखा स्टनिंग लुक

डोल्से एंड गब्बाना के इस पर्पल गाउन को क्रिस ने हूबहू अपनी बेटी की तरह ही स्टाइल किया। जिसका ऑफ शोल्डर डिजाइन और उसमें दिया प्लंजिंग नेक टच कमाल का लगा। जहां ऑफ शोल्डर लुक को सेम फैब्रिक से लेयर डिजाइन देकर बनाया। जिससे नेकलाइन को खूबसूरत लुक मिला, तो ओवरकोट की तरह दिया पैटर्न भी अटायर को स्टनिंग बना गया। जहां अपर पोर्शन की ब्यूटी को लेयर्ड डिजाइन एन्हांस कर रहा है, तो थाई हाई स्लिक कट लुक में ड्रामा ले आया। जिसमें हसीना अपने टोन्स लेग्स फ्लॉन्ट कर ग्लैमर का तड़का लगा गईं। जिसे क्रिस से इतने शानदार तरीके से कैरी किया कि देख लगा ही नहीं वह 70 साल की होने जा रही हैं।

ट्रेल लगी शानदार

अब आखिर में बारी आती है, गाउन की लॉन्ग ट्रेल की, जो लुक को शानदार बना गई। जिससे खूब सारी वॉल्यूम देकर काफी बड़ा बनाया और नीचे बॉर्डर को हाइलाइट करने के लिए उसमें फ्रिल्स बनाए। जिससे चौड़ा बॉर्डर वाला हिस्सा थोड़ा उभरा हुआ और अलग-सा लगा। जिससे इसे बढ़िया फ्लो मिला और क्रिस बधती उम्रे में फैशन गोल्स दे गईं।

चेहरे का नूर देख नहीं लगागा 69 साल की हैं क्रिस

चेहरे का नूर देख नहीं लगागा 69 साल की हैं क्रिस

लुक को फाइनल टच देने के लिए क्रिस ने बैंग्स निकालकर बालों को बन में बांधा, तो ग्लॉसी लिप्स के साथ मेकअप को पिंकिश टोन में रखा। जहां उनके चेहरे के नूर से तो नजरें ही नहीं हटी और कोई उन्हें देखकर नहीं सकता कि वह 69 साल की हैं। बता दें कि बीते दिनों आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि क्रिस ने सर्जरी कराई हैं। जिसके बाद उनके झाइयों को दूर कर एकदम चेहरे पर जवा लड़कियों सा नूर आ गया। जिसके बाद से ही उनकी तस्वीरों में अंतर भी देखने को मिलता है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button