POLITICS;अव्यवस्था के विरोध में आप पार्टी 3 जुलाई को बिजली विभाग के मुख्यालय का घेराव करेगी
आप पार्टी

रायपुर, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त न करने तथा निरंतर बिजली बिल में वृद्धि करने, सुरक्षा निधि बढ़ाने, बरसात के मौसम में खुला टांन्सफार्मर से जनधन की हानि होने, बारंबार पत्राचार करने के बाद भी सुधार ना होने से नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार 3 जुलाई को डंगनिया स्थित बिजली कार्यालय के मुख्यालय में दोपहर 2 बजे धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट करेंगे तथा जिम्मेदार अधिकारी को मांगपत्र सौपेंगे।
आप पार्टी के नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि लगातार प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, लोकसभा अध्यक्ष अजीम खान, जिला अध्यक्ष पुनारद निषाद, महासचिव प्रद्दुम्न शर्मा, सागर क्षीरसागर, आर एस ठाकुर, नवनीत नंदे, नरेंद्र ठाकुर, शिव शर्मा, महेश उपाध्याय, रघुनाथ सोना, मिथिलेश साहू, के नेतृत्व में निरंतरता प्रदर्शन ज्ञापन कलेक्टर एवं विद्युत मंडल को दिया गया था। विगत दिनों गुढ़ियारी में खुली तार में एक 6 वर्ष की बच्ची का करंट लगने से दुखद निधन हुआ था, फिर भी विधुत मंडल गंभीर नहीं है। आप पार्टी के नेताओं ने अपील की है कि आज दोपहर 2 बजे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तो प्रदर्शन को सफल बनाएंगे।