RAIN; उत्तरी जिलों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, अब तक जशपुर-बीजापुर में सर्वाधिक वर्षा
मानसून सक्रिय

0 प्रदेश में अब तक 176.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, राजनांदगांव- कवर्धा में सबसे कम 80 से 87 मिलीमीटर वर्षा
रायपुर, राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राज्य के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में मानसून का सबसे ज्यादा प्रभाव प्रदेश के उत्तरी जिलों और सरगुजा संभाग में देखा जा सकता है। जहां भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। बीती रात को सरायपाली बसना इलाके में झमाझम बारिश हुई है।
बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव से बुधवार को बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश मनकिया 11 एमएम दर्ज की गई है। वहीं तमनार 9, मानपुर 8, अकलतरा 7, कटघोरा 7, पखांजूर 7, राजनांदगांव 7, पत्थलगांव 6, लोरमी 6, बालोदाबाजार 6, कांकेर 6 , गुंडरदेही 6, डौंडीलोहारा 6, कवर्धा 5, महासमुंद 5 और बस्तर में 5एमएम रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसे लेकर विभाग प्रशासन की ओर से आम लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून की केंद्र अरब सागर से राजस्थान के बिकानेर, भोपाल, रायपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैला है। इसके प्रभाव से पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश तेज होगी। दक्षिण-पश्चिम और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं।
अगले 24 घंटे का अनुमान
प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। रायपुर शहर गुरुवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बुंदाबंदी की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सिसस और न्यूनतम 24 के आसपास रहेगा।
प्रदेश में अब तक 176.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 176.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 345.6 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 69.7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
सबसे ज्यादा जशपुर में 324.2 मि.मी एवं बीजापुर में 320.4 मि.मी. औसत वर्षा
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 155.1 मि.मी., सूरजपुर में 220.5 मि.मी., जशपुर में 324.2 मि.मी., कोरिया में 235.8 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 146.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। रायपुर जिले में 125.5 मि.मी., बलौदाबाजार में 163.0 मि.मी., गरियाबंद में 157.4 मि.मी., महासमुंद में 133.5 मि.मी. और धमतरी में 132.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर में 105.8 मि.मी., मुंगेली में 114.1 मि.मी., रायगढ़ में 248.4 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 146.6 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 201.9 मि.मी., सक्ती में 139.9 मि.मी. कोरबा में 169.2 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 155.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। दुर्ग जिले में 105.5 मि.मी., कबीरधाम में 87.3 मि.मी., राजनांदगांव में 81.0 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 231.2 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 103.9 मि.मी., बालोद में 143.4 मि.मी. और बस्तर जिले में 295.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 180.9 मि.मी., कांकेर में 218.6 मि.मी., नारायणपुर में 179.6 मि.मी., दंतेवाड़ा में 256.7 मि.मी., सुकमा में 124.1 मि.मी. और बीजापुर में 320.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।