MAHADEV APP; ईडी को देख दुल्हन और मंडप छोड़कर भागने वाला दिल्ली में पकडाया, अब कई राज खुलेंगे
आहूजा गिरफ्तार

रायपुर, छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा घोटाले मेंबड़ा खुलासा हुआ है। हज़ारों करोड़ के इस हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने जयपुर के आलिशान फेयरमाउंट होटल में छापेमारी कर मुख्य आरोपी सौरभ आहूजा को उसके शादी के मंडप से भागने पर मजबूर कर दिया। लेकिन बाद में जांच टीम ने आरोपी को दिल्ली धर दबोचा।
प्रवर्तन निदेशालय रायपुर की टीम को जानकारी मिली कि महादेव सट्टा सिंडिकेट का बड़ा चेहरा सौरभ आहूजा जयपुर में गुपचुप तरीके से शादी कर रहा है। टीम ने जयपुर पहुंचकर फेयरमाउंट होटल में छापा मारा। मौके पर शादी का भव्य आयोजन होना देखा गया। शादी में बॉलीवुड कलाकारों और बड़ी हस्तियों को शिरकत करते देखा गया। इस दौरान माहौल पूरी तरह से शाही अंदाज में नजर आया।
इसी दौरान आप सौरभ को ईडी कार्रवाई की भनक लग गई। जिसके बाद मौका पाते ही आरोपी सौरभ मंडप, दुल्हन और मेहमानों को छोड़कर फरार हो गया। लेकिन ईडी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिल्ली में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।ईडी ने सौरभ आहूजा के साथ उसके सहयोगी प्रणवेंद्र और तीन अन्य लोगों को जयपुर से हिरासत में लिया है। सट्टा सिंडिकेट से जुड़े लोगों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और डिजिटल उपकरण जब्त किया हैं।
कई और रसूखदार लोगों की गिरफ्तारी होगी
गिरफ्तार सभी लोगों को 4 जुलाई को रायपुर ईडी कार्यालय में पेश होने का समन जारी किया गया है। मामले में पूछताछ का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। ईडी की यह कार्रवाई मामले में अहम मोड़ साबित हो रही है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में कई और रसूखदार लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।ईडी अब उन कारोबारियों की जांच में जुटी है जो इस शादी में शामिल थे या इस सिंडिकेट से किसी भी रूप में जुड़े हैं।
महादेव सट्टा ऐप मामला
महादेव ऐप अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क है, जिसके जरिए हजारों करोड़ का काला धन भारत और विदेशों में सर्कुलेट किया गया। नेटवर्क का संचालन दुबई से किया जाता है। इसके तार देश के कई बड़े शहरों से जुड़े हैं। सौरभ आहूजा को नेटवर्क का मुख्य लाइजनर माना जा रहा है।