ACCIDENT; उड़ान भरी और चंद सेकेंड में आग का गोला बन गई फ्लाइट,पायलट का जला शव देख कांप गई रुह
दो मरे

जयपुर, साल 2025 कुछ अच्छा नहीं बीत रहा है. एक के बाद एक कई घटनाएं हो रही हैं, जिसमे जान-माल का नुकसान हो रहा है. आज चूरू में एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इसके बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े चले आए. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, दो शव मिले हैं. इसमें एक पायलट का बताया जा रहा है. स्थानीय लोग मलबे के पास जमा हैं.
राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील में बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही भनोदा गांव के पास एक खेत में गिरकर क्रैश हो गया. हादसे में दोनों पायलट मारे गए.

दोपहर करीब 1:25 बजे आसमान में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने खेतों में आग और धुएं का गुबार देखा. विमान का मलबा दूर-दूर तक बिखर गया. मौके पर राजलदेसर पुलिस, दमकल और प्रशासन की टीमें पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. साथ ही, वायुसेना ने भी दो हेलीकॉप्टर मौके पर रवाना किए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलबे के पास से क्षत-विक्षत शव के टुकड़े बरामद हुए हैं. वायुसेना ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है.अभी तक हादसे में दो लोगों के मरने की खबर है.खेत में गिरा था विमान, जिसकी वजह से ज्यादा जान-माल की क्षति नहीं हुई.