कानून व्यवस्था

NAXALITE; 1 करोड़ 18 लाख के इनामी 23 नक्सलियों ने डाले हथियार, सरेंडर करने वालों में 3 दंपति भी शामिल

नक्सली

 जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के बस्तर में ‘लाल आतंक’ अब दम तोड़ने लगा है. एक तरफ लगातार सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा चलाए जा रहे है एंटी नक्सल ऑपरेशन में नक्सली ढेर हो रहे हैं. दूसरी तरफ साय सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली खुद अपने हथियार डालकर सरेंडर कर रहे हैं. इस कड़ी में 12 जुलाई को सुकमा में 23 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों के ऊपर 1 करोड़ 18 लाख रुपए का इनाम था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में लोकेश भी शामिल है, जो साल 2012 में सुकमा कलेक्टर का अपहरण करने की वारदात में शामिल था.

12 जुलाई 2025 को सुकमा जिले में 23 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 14 पुरुष और 9 महिला नक्सली हैं. साथ ही 3 दंपति भी हैं. इन नक्सलियों पर 1 करोड़ 18 लाख रुपए का इनाम था. आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1 डीवीसीएम, 6 पीपीसीएम, 4 एसीएम और 12 पार्टी सदस्य शामिल हैं.

कलेक्टर का अपहरण करने वाले लोकेश ने भी किया सरेंडर

सुकमा में सरेंडर करने वाले 23 नक्सलियों में नक्सली लोकेश भी शामिल है, जो साल 2012 में सुकमा कलेक्टर का अपहरण करने की वारदात में शामिल था. इसके अलावा बीजापुर के करेगुट्टा में नक्सलियों के खिलाफ इस साल शुरू किए गए सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन समेत बुरकापाल, कासाराम, डब्बामरका, पोटकपल्ली, पालचलमा मुठभेड़ में शामिल नक्सली भी इस आत्मसमर्पण में शामिल हैं.

इन 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा में सरेंडर करने वाले 23 नक्सलियों में से 11 नक्सलियों पर 8-8 लाख, 4 नक्सली पर 5-5 लाख, 1 नक्सली पर 3 लाख और 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था. इस तरह इन नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपए का इनाम था. इस आत्मसमर्पण में हिड़मा के पीएलजीए बटालियन में सक्रिय 8 हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं. आत्मसमर्पित नक्सलियों में डीव्हीसीएम 01, पीपीसीएम 06, एसीएम 04 एवं 12 पार्टी सदस्यों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित नक्सली में 9 महिला सहित 14 पुरुष नक्सली शामिल हैं. आत्मसमर्पित नक्सलियों में 3 नक्सली दंपति भी हैं.

सुकमा में सरेंडर करने वाले 23 नक्सलियों में से 11 नक्सलियों पर 8-8 लाख, 4 नक्सली पर 5-5 लाख, 1 नक्सली पर 3 लाख और 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था. इस तरह इन नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपए का इनाम था.

Related Articles

Back to top button