राज्यशासन

GOVT;छत्तीसगढ़ के 46 निकायों की संपत्ति कर ऑन लाइन जमा होगी,ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल का शुभारंभ

0 साफ-सफाई का भी मूल्यांकन करेगी सरकार, 260 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

बिलासपुर , छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ‘स्वच्छता संगम-2025’ का आयोजन हुआ। जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम साय ने जिले के 260 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। वहीं, अब छत्तीसगढ़ के 46 निकायों की प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा हो सकती है। मुख्यमंत्री ने निकायों के लिए ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल का शुभारंभ किया है।

कार्यक्रम में स्वच्छता डॉक्यूमेंट्री लॉन्च की गई। इसके जरिए प्रदेश भर के नगरीय निकायों के बीच अब स्वच्छता प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें स्वच्छ सर्वेक्षण मानकों के अनुरूप मूल्यांकन होगा।

ऑनलाइन संपत्ति कर जमा की सुविधा

छत्तीसगढ़ के 3 नगर निगम बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी के साथ ही 43 नगर पालिकाओं में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने की सुविधा की शुरुआत हो चुकी है। जीआईएस आधारित प्रॉपर्टी टैक्स लाइव पोर्टल के जरिए अब यह काम होगा। इस प्रकार एक साथ 46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने की सुविधा शुरू की गई।

इन विकास कार्यों का शुभारंभ

मुख्यमंत्री साय ने बिलासपुर के नूतन चौक में तीन करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से निर्मित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, कोनी में नौ करोड़ पांच लाख रुपए की लागत के एस.टी.पी., चार करोड़ 82 लाख रुपए की लागत के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कन्या छात्रावास, 6 करोड़ 29 लाख रुपए से निर्मित 3.6 किमी लंबाई के नगोई बस्ती से मोढ़े नाका मार्ग, 12 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत के सात किमी लंबाई के उसलापुर-दैजा मार्ग के चौड़ीकरण, मजबूती करण और डामरीकरण कार्य, 5 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत के साढ़े तीन किमी लंबाई के मंगला भैंसाझार से दीनदयाल कॉलोनी लोखंडी रेलवे फाटक तक टू-लेन सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वे बिलासपुर जिले के 11 गांवों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल योजना का भी शुभारंभ किया।

सम्मानित होने वालों में ये स्वच्छता दीदियों शामिल

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि सम्मानित होने वालों में ‘स्वच्छता संगम’ में शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली स्वच्छता दीदियों शामिल है। स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7 नगरीय निकायों को पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है। कार्यक्रम में इन नगरीय निकायों के साथ ही संभाग स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 से अधिक नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button