स्वास्थ्य

AIIMS;एम्स रायपुर में वार्षिक ईएनटी कॉन्फ्रेंस-2025 का आयोजन, राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे

रायपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) और ईएनटी एवं एचएनएस विभाग की प्रमुख प्रोफेसर (डॉ.) रेनू राजगुरु ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम रमेन डेका से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने आगामी “एम्स रायपुर वार्षिक ईएनटी कॉन्फ्रेंस – 2025” के लिए राज्यपाल को औपचारिक निमंत्रण सौंपा, जिसे राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की सहमति भी दी।

राज्यपाल को ईएनटी विभाग की उपलब्धियों और कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल जिंदल ने बताया कि एम्स रायपुर का ईएनटी विभाग अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक, विश्वस्तरीय सर्जिकल अवसंरचना और अनुभवी चिकित्सकों की टीम से सुसज्जित है। यहां प्रतिदिन ओपीडी और आईपीडी सेवाओं के माध्यम से सैकड़ों मरीजों का उपचार किया जाता है। विभाग न केवल सामान्य ईएनटी सेवाएं प्रदान करता है, बल्कि जटिल शल्यक्रियाएं और उन्नत सर्जिकल प्रक्रियाएं भी उच्च सटीकता और उत्कृष्टता के साथ करता है।
प्रो. (डॉ.) रेनू राजगुरु ने अवगत कराया कि यह विभाग देश के चुनिंदा चिकित्सा संस्थानों में से एक है, जहां हेड एंड नेक सर्जरी एवं ऑन्कोलॉजी में एम.सीएच. सुपर स्पेशियलिटी कोर्स संचालित किया जा रहा है। इस कोर्स के माध्यम से देशभर से आने वाले चिकित्सकों को उन्नत प्रशिक्षण और अनुसंधान के अवसर मिलते हैं, जिससे कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के उपचार में नई दिशा मिल रही है।

Related Articles

Back to top button