POLITICS; मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरगर्मी बरकरार, सीएम साय से चर्चा के बाद मुस्कुराते हुए बाहर निकले विधायक राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब,आज कैबिनेट की बैठक

रायपुर, छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. देर रात मुख्यमंत्री निवास में विष्णुदेव साय ने विधायकों से मुलाकात कर वन टू वन चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने रात में जिन विधायकों से मुलाकात की है उनमें अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल हैं.
दोनों ही विधायकों से मुख्यमंत्री ने वन टू वन चर्चा की है. चर्चा के बाद दोनों ही विधायक मुख्यमंत्री निवास से मुस्कुराते हुए बाहर निकले और रवाना हो गए. बता दें सोमवार शाम मुख्यमंत्री के ओएसडी उमेश अग्रवाल राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की। इससे पहले पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल भी राजभवन पहुंचे थे। उनके पहुंचने की खबर से राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई।
जनकारों का कहना है कि नए मंत्रियों के नामों की सहमति नहीं बन पा रही है। संभावित विस्तार सीएम के विदेश दौरे से आने के बाद होगा। मंत्रिमंडल के विस्तार में जातिगत समीकरण पर फोकस किया जा रहा है। चर्चाओं के मुताबिक क्षेत्रीय समीकरण कमजोर हो रहा है। मंत्रिमंडल के विस्तार में चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं। एक अनुभवी विधायक की मंत्रिमंडल में जगह तय है। राजभवन में 15 अगस्त को कार्यक्रम हुआ था। इसका पंडाल अभी तक नहीं हटा है। ऐसे में कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।
इधर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 19 अगस्त को कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक सुबह 11 बजे से मंत्रालय में होनी है। बताया जाता है कि बैठक में सीएम अपने विदेश दौरे की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री को 21 अगस्त को दो देशों के दौरे पर भी रवाना होना है। इसके साथ ही धान खरीदी की नीति पर चर्चा हो सकती है। धान खरीदी का लक्ष्य भी तय किया जा सकता है। इसके अलावा बजट की घोषणाओं में से एक-दो घोषणा को कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी मिल सकती है।