SUSPEND;छात्राओं से दुर्व्यवहार,व्याख्याता संजय नंद निलंबित,पालकों की शिकायत के बाद कार्यवाही

महासमुंद, नशे में धुत्त होकर स्कूली छात्राओं को धमकाने के आरोप में व्याख्याता संजय नंद को निलंबित कर दिया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी, महासमुंद द्वारा जांच उपरांत आरोपों को सही पाए जाने पर लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर ने आदेश जारी कर व्याख्याता संजय नंद को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
पिथौरा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी में पदस्थ अंग्रेज़ी व्याख्याता संजय नंद पर शराब पीकर आने डराने धमकाने सहित छात्राओं से अश्लील हरकतें एवं छेड़छाड़ करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों से इसकी शिकायत मिलने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
छात्राओं एवं अभिभावकों की ओर से थाना बसना में दर्ज शिकायत में कहा गया था कि व्याख्याता शराब पीकर विद्यालय आते हैं, छात्राओं को डराते-धमकाते हैं और अशोभनीय व्यवहार करते हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि वे बाहरी युवकों को विद्यालय परिसर में लाकर छात्राओं के बीच बैठाते थे, जो मोबाइल फोन चलाकर छात्राओं से छेड़छाड़ करते थे। 07 अगस्त 2025 की एक घटना का हवाला देते हुए एक छात्रा ने बताया कि टेस्ट के नाम पर उसे परेशान और धमकाया गया। इस पर विद्यालय की विकास समिति एवं ग्राम पंचायत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से कठोर कार्रवाई की मांग की थी।
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतें और उन पर की जा रही कार्रवाइयाँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में सरायपाली ब्लॉक के तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया था—जिनमें से दो पर छात्राओं से छेड़छाड़ तथा एक पर निजी कंपनी के प्रचार-प्रसार का आरोप सिद्ध हुआ। अब इसी तरह का एक और मामला पिथौरा विकासखंड से सामने आया है।