कानून व्यवस्था

CRIME; सीमांकन करने गए राजस्व अमले से विवाद, सरपंच समेत अन्य पर FIR दर्ज

रायपुर., पुलिस ने राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी से विवाद करके सीमांकन कार्य रुकवाने के आरोप में सरपंच समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. मंदिरहसौद पुलिस के मुताबिक घटना गोढ़ी स्थित रिम्स अस्पताल के पास 25 अगस्त को दोपहर में हुई. पटवारी अंजन मिश्रा की रिपोर्ट पर आरोपी गोपाल धीवर, मोनू बैस, डिकेश बैस एवं अन्य ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में अपराध पंजीबद्ध कर जांच जारी है. रिपोर्ट के अनुसार राजस्व न्यायालय के आदेश पर भूमि सीमांकन हेतु दल गठित किया गया था.

जिसमें आरआई आर. के. साहू, तुलसी राम बंजारे, भुवनेश्वर वर्मा और पटवारियों में अंजन कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश देवांगन, रसानंद बारिक, राजीव पटेल, अजय चंदेल, वीणा वर्मा को सीमांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तहसीलदार द्वारा निर्देशित किया गया था. दोपहर एक बजे आरआई व पटवारियों की टीम गोढ़ी रिम्स अस्पताल पहुंचकर सीमांकन कार्रवाई कर रही थी.

इसी दौरान आरोपी पहुंचे और आरोपी गोपाल धीवर, मोनू बैस, डिकेश बैस एवं अन्य ग्रामीणों ने सीमांकन प्रक्रिया में बाधा डालकर कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया. तहसीलदार मंदिर हसौद विनोद साहू द्वारा गोपाल धीवर एवं अन्य लोगों को समझाइश दी गई.

Related Articles

Back to top button