RAILWAY; चक्रधरपुर एवं खड़गपुर मंडलों में कुड़मी समाज आंदोलन से दर्जन भर से ज्यादा रेल गाड़ियां स्टेशनों में खडी,यात्री खाने पीने के लिए भटक रहे

रायपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे से प्राप्त सूचना के अनुसार चक्रधरपुर एवं खड़गपुर मंडलों में आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा विभिन्न स्टेशनों एवं लेवल क्रॉसिंग गेट्स पर आंदोलन किए जाने के कारण उक्त मंडलों में गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सिस्टम में वर्तमान में चल रही दर्जन भर गाड़ियों को नियंत्रित किया जा रहा है। इससे स्टेशनों में खाने -पीने की समस्या खडी हो गई है। मालगाडियां भी जहां तहां खडी की गई है। रेल रोको आंदोलन खत्म होने पर रेल यातायात सुचारु होने की संभावना है।

इसकी जानकारी इस प्रकार है:-
1. गाड़ी संख्या 22357 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गया), झाराडीह आगमन 10:00 बजे एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 10:43 बजे है, को रायगढ़ स्टेशन में नियंत्रित किया जाएगा ।
2. गाड़ी संख्या 13287 (दुर्ग–आरा), बिलासपुर प्रस्थान 09:56 एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 13:35 बजे है, को खरसिया स्टेशन में नियंत्रित किया जाएगा ।
3. गाड़ी संख्या 18110 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी–टाटानगर), बिलासपुर आगमन 09:50 एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 14:05 बजे है, को सक्ती स्टेशन में नियंत्रित किया जाएगा ।
4. गाड़ी संख्या 07256 (चेरलापल्ली–पटना), गंगाझरी आगमन 09:43 एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 18:05 बजे है, को बिलासपुर स्टेशन में नियंत्रित किया जाएगा ।
5. गाड़ी संख्या 17321 (वास्को-डि-गामा–जसीडीह), धनौली स्टेशन आगमन 10:08 एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 18:10 बजे है, को भाटापारा स्टेशन में नियंत्रित किया जा रहा है।
6. गाड़ी संख्या 12129 (पुणे–हावड़ा), नागपुर प्रस्थान 10:02 एवं झारसुगुड़ा पहुंचने का समय 19:51 बजे है, को रायपुर स्टेशन में नियंत्रित किया जा रहा है ।
*इसी प्रकार इन गाड़ियों को मध्य रेलवे के स्टेशनों पर खडी की गई
1. 12101 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस–शालीमार)
2. 12949 (पोरबंदर–संतरागाछी)
3. 12809 (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस–हावड़ा)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में उपरोक्त ट्रेनों के नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए स्टालों में खानपान एवं पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। लगातार उद्घोषणाएं (एनाउंसमेंट) की जा रही हैं ताकि यात्रियों को समय पर जानकारी मिल सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।