Asia Cup 202; पाकिस्तान की रोमांचक जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, श्रीलंका बाहर

नई दिल्ली. एशिया कप फाइनल की तस्वीर अब धीरे धीरे साफ हो रही है. पाकिस्तान की टीम ने भारत से सुपर 4 के पहले मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 133 रन ही बना पाई. पाकिस्तान ने जीत जरूर हासिल की लेकिन 5 विकेट गंवाकर. 18वें ओवर में जीत के साथ ही अंक तालिका में जबरदस्त बदलाव हुआ. पाकिस्तान अब बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है. भारत नंबर एक पर है जबकि श्रीलंका फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है.

मंगलवार को खेले गए मैच पर सबकी नजर थी क्योंकि पाकिस्तान के फाइनल की उम्मीद इस मैच पर टिकी थी.. उसने श्रीलंका को हराया और अपनी दावेदारी बनाए रखी. इस जीत के साथ जहां एक तरफ श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई वहीं बांग्लादेश पर भी संकट के बादल मंडराने लगे. अब भारत के खिलाफ आज खेला बांग्लादेश हारा तो पाकिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला करो या मरो का हो जाएगा.
टीम | मैच | जीत | हार | अंक | नेट रन रेट |
भारत | 1 | 1 | 0 | 2 | 0.689 |
पाकिस्तान | 2 | 1 | 1 | 2 | 0.226 |
बांग्लादेश | 1 | 1 | 0 | 2 | 0.121 |
श्रीलंका | 2 | 0 | 2 | 0 | -0.590 |
अंक तालिका की स्थिति
इस वक्त भारतीय टीम अंक तालिका में 1 जीत के साथ 0.689 नेट रन रेट और 2 अंक लेकर पहले स्थान पर है. श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. उसके पास बांग्लादेश के बराबर 2 अंक हैं लेकिन 0.226 के नेट रन रेट हासिल कर वो आगे निकल गया है. बांग्लादेश का नेट रन रेट 0.121 का है और फाइनल की रेस में बना हुआ है. श्रीलंका की टीम दोनों सुपर 4 मैच हारकर रेस से बाहर हो चुकी है.
कितने मुकाबले बाकी
अब भारत और बांग्लादेश के बीच आज का मुकाबला बेहद अहम हो चुका है. भारत की जीत से पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ जाएंगी जबकि हार बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचा देगा. सुपर 4 में पहला मुकाबला जीत चुकी बांग्लादेश और भारतीय टीम आज जीत हासिल कर 4 अंक लेकर फाइनल में जगह बनाएगी. वहीं हारने वाली टीम के लिए आखिरी मुकाबला अहम हो जाएगा. भारत को श्रीलंका के साथ खेलना है जबकि बांग्लादेश अपना आखिरी सुपर 4 मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.