राजनीति

POLITICS;कांग्रेस ने पार्षद संदीप साहू को थमाया नोटिस, पूर्व सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर एक्शन

रायपुर, कांग्रेस पार्टी ने पार्षद संदीप साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इसके साथ ही चार अन्य पार्षदों को भी नोटिस भेजा गया है। सभी को तीन दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। संदीप साहू नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भी बने है।

यह नोटिस शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने जारी किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि संदीप साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिला अध्यक्ष द्वारा सूचित कार्यक्रमों में भी वे अनुपस्थित रहे। विगत दिनों मंडल गठन की बैठक में प्रभारी सुनील कुकरेजा की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपमानजनक बातें करना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तो इसे अनुशासनहीनता मानकर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button