कानून व्यवस्था

ACCIDENT;निर्माणाधीन प्लांट में सिल्ली गिरने से 6 मजदूरों की मौत,मलबे में कई श्रमिकों के दबने की आशंका

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां सिलतरा चौकी इलाके में गोदावरी प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के बाद जांच करने पहुंचे कर्मचारियों पर अचानक सिल्ली गिर गई। इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं इतने ही लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, जानकारी मिल रही है कि मलबे में कुछ और लोग भी दबे हो सकते हैं, राहत और बचाव टीम उनकी तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, 6 मजदूरों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल लाया गया है. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत होना बताया गया है। आधा दर्जन से अधिक घायलों को देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी कुछ मजदूर दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिलेट्स बनाने वाली यूनिट में यह हादसा हुआ है. जिस जगह निर्माणाधीन हिस्सा गिरा वहां दर्जनभर मजदूर थे.

Related Articles

Back to top button