POLITICS; उमाशंकर बोले-नगर सरकार जनता विरोधी,मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण पर ध्यान नहीं

जगदलपुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमाशंकर शुक्ला ने कहा नगर निगम द्वारा प्रतापगंज वार्ड स्थित शासकीय भूमि में शासकीय भूमि मल्टीलेवल पार्किंग के लिए वर्ष 2018 में तत्कालीन कलेक्टर डॉ अय्याज फकीर भाई तम्बोली ने निगम के अनुपूरक बजट में 50 लाख रुपये स्वीकृति प्रदान की थी। रिक्त भूखंड में निर्माण के लिए लाइनिंग सर्वे कार्य पूरा कर प्राक्कलन तैयार किया जा रहा था,कि एकाएक कोरोना संक्रमन के चलते काम रोक दिया गया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमाशंकर शुक्ला ने कहा शहर में अव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था के चलते आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खरीदारी करने बाजार आने-जाने कर सके और अपना व्यवसाय व आम जनता अपनी खरीददारी करने में कोई परेशानी न हो। इस और नगर सरकार का ध्यान नहीं है।
उन्होंने कहा कि बड़े व्यवसायिक स्थान, मेन रोड की बढ़ती आवाजाही एवं बढ़ते व्यवसाय को ध्यान में रखते हदय स्थल मेन रोड सिमटता हुआ नजर आ रहा है। जहां पर किसी भी दुकान के सामने समुचित पार्किंग की व्यवस्था ना होने से वाहन खड़ी कर सामान खरीदी करने में जनता को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। शहर के हदय स्थल में स्थित खाली भूमि को आम जनता की सुविधा के लिए पार्किंग के लिए न देते हुए आम जनता विरोधी कार्य भाजपा नगर सरकार कर रही है।
जनता के हित में मल्टीलेवल पार्किंग
वरिष्ठ कांग्रेसी उमाशंकर शुक्ला ने कहा जब मेन रोड का मुल्यांकन नगर निगम में बैठी सरकार करे तो भूमि की आवश्यकता किसी एक की नही जगदलपुर की समस्त नगरवासियों की आवश्यकता है। इससे वर्तमान में अधिरोपित निर्णय का कांग्रेसी एकमत होकर अपने हस्ताक्षरीत ज्ञापन के माध्यम से अपना अभिमत जनता के हित में देते है कि शहर के हृदय स्थल में स्थित शासकीय भूमि को जनता के हित में मल्टीलेवल पार्किंग के लिए आवंटित किया जाए।