ADVOCATE; छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव 30 को,105 अधिवक्ता मैदान में,16 प्रत्याशी रायपुर से

25 कार्यकारिणी सदस्य चुनेगें, 05 वर्ष का होगा कार्यकाल
रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के चुनाव दिनांक 30 सितंबर, 2025 को सम्पन्न होगा । लगभग 11 वर्षों के बाद हो रहे इस ऐतिहासिक चुनाव में राज्य भर के 105 अधिवक्ता चुनावी मैदान में हैं, जिनमें अकेले रायपुर से 16 अधिवक्ता चुनावी मैदान में धुआँधार प्रचार कर रहे हैं।
इस चुनाव में प्रत्येक अधिवक्ता को वरीयता के आधार पर न्यूनतम 05 और अधिकतम 25 वोट डालने का अधिकार होगा। नवनिर्वाचित परिषद का कार्यकाल 05 वर्षों का होगा। अधिवक्ताओं में इस चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अधिवक्ताओं ने बताया कि राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करवाने, अधिवक्ताओं के हितों और अधिकारों की रक्षा तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
अधिवक्ता भगवानू नायक, अधिवक्ता नीरज गुप्ता, अधिवक्ता दुर्गाशंकर सिंह, अधिवक्ता मोहनलाल साहू, अधिवक्ता राजकिशोर सोनकर, अधिवक्ता सोमकांत यदु, अधिवक्ता संतोष पाल, अधिवक्ता दीनदयाल सोनी, अधिवक्ता संतोष नशीने, अधिवक्ता उर्वशी घोष, अधिवक्ता नीतू भोई, अधिवक्ता आनंद मुग्री, अधिवक्ता पारसमणि नायक आदि अधिवक्ताओं ने सभी अधिवक्ताओं से अपील की गई है कि वे बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेकर एक मजबूत और कार्यशील कार्यकारिणी का चुनाव करें, जो अगले पांच वर्षों तक अधिवक्ताओं के हितों का प्रतिनिधित्व कर सके।
अधिवक्ता भोई ने की सहयोग एवं समर्थन की अपील
इधर अधिवक्ता विवेकानंद भोई ने एक अपील जारी कर कहा है कि आप सबके सहयोग और विश्वास से मैं सदैव प्रेरित रहा हूँ।
अब मैं स्टेट बार एसोसिएशन चुनाव 2025 में मतपत्र संख्या 105 से प्रत्याशी के रूप में आप सभी के समक्ष उपस्थित हूँ। मेरा उद्देश्य सदैव अधिवक्ता समुदाय की समस्याओं के समाधान, हमारे पेशे की गरिमा को और सुदृढ़ बनाने तथा सभी साथियों की आवाज़ को उचित मंच तक पहुँचाने का रहा है। इसी भावना के साथ मैं आप सबसे आग्रह करता हूँ कि मुझे अपना बहुमूल्य मत देकर, अपनी प्रथम वरीयता (1st Preference) प्रदान करें। वरिष्ठ अधिवक्ता भोजराज बारीक ने अपने साथियों से वरिष्ठ अधिवक्ता दावेदार विवेकानंद भोई के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।