राज्यशासन

CGPEB; एनआरडीए में उप अभियंता के 21 पदों पर बंपर भर्ती…आवेदन 23 दिसंबर तक

 रायपुर, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में उप अभियंता (Civil) के 21 पदों पर भर्ती की जाएगी। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) के माध्यम से उप अभियंता (Sub Engineer) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसे NRDC25 परीक्षा कोड नाम दिया गया है।

कार्यक्रम (Event)तिथि और समय (Date & Time)
ऑनलाइन आवेदन शुरू26 नवंबर 2025 (बुधवार)
आवेदन करने की अंतिम तिथि23 दिसंबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
फॉर्म में त्रुटि सुधार (Correction)24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025
प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी02 फरवरी 2026 (सोमवार)
परीक्षा की तिथि (Exam Date)08 फरवरी 2026 (रविवार)
परीक्षा का समयसुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक

श्रेणी (Category)कुल पदमहिलाओं के लिए आरक्षित
अनारक्षित (UR)0903
अनुसूचित जाति (SC)0200
अनुसूचित जनजाति (ST)0702
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)0300
कुल योग (Total)21

(नोट: इसमें निःशक्तजनों के लिए भी 1 पद आरक्षित है – OA, OL, HH) CG Vyapam Sub Engineer Recruitment 2025

शैक्षणिक योग्यता

  1. डिग्री/डिप्लोमा: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में 3 वर्षीय डिप्लोमा या डिग्री (B.E./B.Tech) होनी चाहिए।
  2. निवास: उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है (विशेषकर आरक्षण का लाभ लेने के लिए)। आयु सीमा

आयु की गणना 01 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष (अन्य राज्यों के लिए)।
  • छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए छूट: छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी (यानी 35 वर्ष)। इसके अलावा आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/Female) को और भी छूट मिलकर अधिकतम आयु 45 वर्ष तक हो सकती है। आवेदन शुल्क
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए: ₹0 (निःशुल्क)
  • राज्य शासन के निर्देशानुसार, स्थानीय निवासियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • हालांकि, अगर आप फॉर्म में कोई गलती सुधारते हैं (Correction), तो उसके लिए आपको निर्धारित शुल्क देना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button