कानून व्यवस्था

SUICIDE; वासु कोचिंग सेंटर के संचालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पत्नी के चरित्र पर शक

रायपुर, राजधानी रायपुर के  कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां वासु कोचिंग के संचालक वासुदेव चंद्रा (56) ने कोचिंग सेंटर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्टाफ को दोपहर लगभग 12 बजे सबसे पहले उनका शव फंदे पर लटका मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

कोतवाली थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह के मुताबिक, कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक ने पारिवारिक विवाद को आत्महत्या का कारण बताया है। पुलिस सुसाइड नोट और उसके शब्दों का विस्तार से विश्लेषण कर रही है ताकि घटना की वास्तविक वजह सामने आ सके।

शांत स्वभाव के थे वासुदेव, छात्रों में सदमा

वासुदेव चंद्रा शैलेन्द्र नगर के निवासी थे और लंबे समय से रायपुर में कोचिंग सेंटर चला रहे थे। स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि वे शांत स्वभाव के थे और किसी विवाद में कम पड़ते थे। छात्रों ने बताया कि सुबह तक वे बिल्कुल सामान्य थे और दिनभर की कक्षाओं की योजना भी बनाई थी। उनके अचानक इस कदम से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस अब घटना के हर पहलू की जांच में जुटी है। कोचिंग सेंटर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता चल सके कि घटना के समय कोई और वहां मौजूद था या नहीं। मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।
फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


Related Articles

Back to top button