CRIME; शिकार के लिए बिछाए करंट तार में फंसकर दो की मौत, 4 साथी गिरफ्तार, एक फरार

रायगढ़. वित्त मंत्री ओपी चौधरी के गृह जिले में अवैध शिकार के लिए जंगल में बिछाए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आकर दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से बचने के लिए उसके साथियों ने दोनों का शव जंगल में ही छिपा दिया. जब दोनों ग्रामीण घर नहीं लौट तो परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन किया. जिसके बाद चक्रधरनगर थाने में पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस टीम मौके लिए रवाना हुई. जहां से दोनों के शव को बाहर निकला है. संदेही 4 साथयिों को चक्रधरनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है. जबकि एक साथी फरार है, जिसकी पतासाजी में लगी हुई है.
जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम छोटे रेगड़ा के पुनीलाल यादव 51 साल एवं संदीप उरांव 24 साल 9 दिसंबर की सुबह 4 बजे घर से निकले थे. बताया जा रहा है दोनों मृतक के साथ राजू उरांव, विकास उरांव, जय किशन, रमेश उरांव और आकाश उरांव लगातार जंगलों में जाकर सुअर का शिकार करते थे. वे 9 दिसंबर को भी गए हुए थे. जहां तार बिछाने के बाद दोनों कंरट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए. घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इसकी सूचना चक्रधरनगर थाने में दर्ज कराई. जहां पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. वहीं एक संदेही आरोपी फरार है.
जंगल में छिपा दी साथियों की लाश
आरोपी पूरा गिरोह बनाकर लंबे समय से जंगल में शिकार करते है. जहां हादसे के बाद डर से दोनों का शव जंगल में छिपा दिया. जिसकी भनक गांव वालों को लग चुकी थी. ऐसे में परिजनों ने इसकी सूचना चक्रधरनगर को दे दी. जहां पुलिस ने संदेहियों को पकड़ा है. पुलिस इस मामले में चार आरोपियों राजू उरांव, विकास उरांव, जय किशन, रमेश उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है वहीं एक अन्य आकाश उरांव की पतासाजी की जा रही है.थाना प्रभारी जीआर साहू ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है.



