Games

IPL 2026; 19 साल के कार्तिक शर्मा को मिले 14.20 करोड़, अनकैप्ड खिलाड़ी पर CSK मेहरबान

0 प्रशांत वीर भी आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए

अबू धाबी, इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में राजस्थान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा पर चेन्नई सुपर किंग्स मेहरबान हो गई। उनको सीएसके ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि कार्तिक शर्मा का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। उनके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जमकर बिडिंग वॉर हुई। कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइडर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी कार्तिक शर्मा के लिए बोली लगाई थी। केकेआर और सीएसके के बीच बिडिंग वॉर भी हुई थी। लेकिन, अंत में चेन्नई ने बाजी मार ली।

कौन हैं कार्तिक शर्मा?

19 साल के कार्तिक शर्मा राजस्थान के लिए डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और लिस्ट ए के डेब्यू पर शतक लगाया था। कार्तिक अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से प्रशांत वीर के साथ आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। प्रशांत वीर को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।

कार्तिक शर्मा का डॉमेस्टिक करियर

कार्तिक शर्मा ने अब तक 8 प्रथम श्रेणी मुकाबले, 9 लिस्ट ए मुकाबले और 12 टी20 मुकाबले अब तक खेले हैं। कार्तिक ने फर्स्ट क्लास में 43.54 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 479 रन बनाए हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 शतक हैं। लिस्ट ए में कार्तिक ने 55.62 की एवरेज से 445 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में 162.92 के स्ट्राइक रेट से कार्तिक ने 2 फिफ्टी के चलते 334 रन बनाए हैं। बता दें कि कार्तिक विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

सीएसके के पास विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन और एमएस धोनी मौजूद

चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही कार्तिक शर्मा को मोटी रकम में खरीदा है। लेकिन, उनके पास विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी और संजू सैमसन मौजूद हैं। ऑक्शन से पहले संजू राजस्थान से चेन्नई में ट्रेड हो गए थे।

Related Articles

Back to top button