GOVT; धर्मांतरण विवाद में कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला की छुट्टी, निखिल होंगे नए एसपी

रायपुर, राज्य सरकार ने दो जिलों के एसपी का तबादला किया है। जिले में धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद के कांकेर के एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला को राज्य सरकार ने हटा दिया है। वहीं निखिल अशोक रखेचा को कांकेर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं वेदव्रत सिरमौर गरियाबंद के नये पुलिस कप्तान होंगे.

बता दें कांकेर जिले में आदिवासी समुदाय और ईसाई धर्म अपना चुके आदिवासियों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. आमाबेड़ा में जहां एक व्यक्ति के शव दफन को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. ईसाई समुदाय से जुड़े एक व्यक्ति के शव को गांव में दफनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. आरोप है कि शव को जबरदस्ती गांव में दफनाया गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया.
देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और विवाद हिंसा में तब्दील हो गया. हालात काबू में करने के दौरान क्षेत्र के डीआईजी तुकाराम कांबले और एसपी आशीष बंसोड़ समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. झड़प में दोनों पक्षों के कई लोगों के घायल हुए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी , ताकि किसी भी तरह की और अप्रिय घटना को रोका जा सके. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है.




