Tech

SUSPEND; 38 शिक्षकों पर गिरी गाज, डीईओ ने किया निलंबित,सत्र बीतने के बाद भी नहीं संभाला कार्यभार

जगदलपुर, बस्तर के कांकेर जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों ने पूरा सत्र बीत जाने के बावजूद नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं किया। इस मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है। कांकेर डीईओ ने 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जिनमें 29 महिला शिक्षक शामिल हैं।

दरअसल, स्कूलों में शिक्षकों के समांतर समन्वय को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की थी, जिसमें कई शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में आए। विभाग ने सभी अतिशेष शिक्षकों को जुलाई 2025 तक नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद जनवरी तक जिले के 39 शिक्षकों ने ज्वाइनिंग नहीं दी।

Related Articles

Back to top button