कानून व्यवस्था

शराब घोटाले में अनवर ढेबर के पास से मिली 21 करोड़ की जमीन;दो होटल व्यवसायी और एक आइएएस बाप- बेटे से लंबी पूछताछ

रायपुर,  छत्तीसगढ़ में कथित दो हजार करोड़ के शराब घोटाला व मनी लाड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ईडी की गिरफ्त में आए होटल कारोबारी अनवर ढेबर,आबकारी विभाग के अधिकारी अरूणपति त्रिपाठी,नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन अभी चार दिन और ईडी की रिमांड पर रहेंगे। जानकार सूत्रों का कहना है कि दो होटल व्यवसायी और एक आइएएस और उनके बेटे को लंबी पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने उन्हें घर जाने दिया है। सभी को निर्देश दिया गया कि जब भी बुलाया जाएगा तो उन्हें उपस्थित होना होगा।

विशेष न्यायाधीश अजय प्रताप सिंह राजपूत के समक्ष पेश कर ईडी के अधिकारियों ने इन्हें 10 दिनों के लिए और रिमांड पर मांगा।कोर्ट ने इन्हें 19 मई तक ईडी की रिमांड पर सौंपा है। 16 मई मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में कारोबारी अनवर ढेबर के मामले में सुनवाई भी है।अब उन्हें राहत मिलेगी या नहीं इसका भी ईडी को इंतजार है। अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश करने के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी।

ईडी ने सोमवार को दावा किया है कि अनवर ढेबर के पास से नया रायपुर में 53 एकड़ भूमि मिली है। इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये आंकी है। इसके अलावा ईडी ने इस मामले में एक अन्य कथित आरोपी और उनकी पत्नी के 20 लाख रुपये नकद, एक शेयर ट्रेडिंग फर्म के साथ लगभग एक करोड़ रुपये के बेहिसाब निवेश को भी जब्त किया है ।

Related Articles

Back to top button