राज्यशासन

राननि; इंजीनियरों – अफसरों के टेबल व कार्यभार बदले

रायपुर, नगर निगम रायपुर में राकेश शर्मा जोन 4, सुशील चौधरी जोन 5, जसदेव बाबरा जोन 7, लोकेश चंद्रवंशी जोन 3 कमिश्नर, बी.एल. चंद्राकर प्रभारी अधीक्षण अभियंता अमृत मिशनन पदस्थ किये गये है। अन्य अधिकारियों को भी कार्य दायित्व सौपे गएहै।                       

नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने निगम सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक जोन 5 कमिश्नर राजेश गुप्ता को उपायुक्त मुख्यालय मुख्यमंत्री घोषणा के समस्त निर्माण कार्य, एनयूएलएम, एमएसएसवाय, धन्वंतरि , विधि शाखा, जोन 3 कमिश्नर राकेश शर्मा को जोन 4 कमिश्नर , जोन कमिश्नर सुशील चौधरी को मुख्यालय से जोन 5 कमिश्नर, उपायुक्त जसदेव बाबरा को मुख्यालय मुख्यमंत्री मितान योजना, राजीव मितान योजना एवं विधि से विधि के प्रभार को छोड़कर अन्य प्रभार यथावत रखकर जोन 7 कमिश्नर , अधीक्षण अभियंता हेमंत शर्मा को प्रभारी जोन कमिश्नर जोन 4 से लोककर्म विभाग मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, प्रभारी कार्यपालन अभियंता जोन 4 लोकेश चंद्रवंशी को प्रभारी जोन कमिश्नर जोन 3 , कार्यपालन अभियंता जलप्रदाय फिल्टर प्लांट, मोटर कर्मशाला बी.एल. चंद्राकर को प्रभारी अधीक्षण अभियंता जलप्रदाय, अमृत मिशन, फिल्टर प्लांट एवं मोटर कर्मशाला, सहायक अभियंता जल जोन 5 पदमाकर श्रीवास को प्रभारी कार्यपालन अभियंता जोन 4, सहायक अभियंता प्रदीप यादव 15 वें वित्त आयोग मोटर कर्मशालाला अमृत मिशन को अमृत मिषन 15 वें वित्त आयोग का प्रभार यथावत रखकर मोटर कर्मशाला, सहायक अभियंता जलप्रदाय फिल्टर प्लांट नरसिंह फरेन्द्र को प्रभारी कार्यपालन अभियंता जलप्रदाय फिल्टर प्लांट, प्रभारी सहायक अभियंता नागेश्वर राव रामटेके को योजना शाखा मुख्यालय, उपअभियंता संतोष सोनी उद्यान विभाग मुख्यालय को जोन 6, उपअभियंता योगेश यदु जोन 8 को वर्तमान मूल प्रभार के साथ-साथ प्रभारी सहायक अभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना का अतिरिक्त प्रभार , उपअभियंता अमित बोस प्रधानमंत्री आवास योजना को वर्तमान मूल प्रभार के साथ – साथ प्रभारी सहायक अभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना का अतिरिक्त प्रभार का प्रषासनिक कार्य दायित्व सौंपा है। संबंधित अधिकारियों, अभियंताओं को 24 घटें के भीतर नवीन पदस्थापना के कार्य पर उपस्थित होकर सामान्य प्रशासन विभाग में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेशित किया गया है। आयुक्त ने उक्ताशय का प्रशासनिक आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button