पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने बनाई अलग पार्टी, 30 से अधिक सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
रायपुर , छत्तीसगढ़ कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ आदिवासी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने हमर राज नाम से नई पार्टी का एलान कर दिया है। उन्होंने नई पार्टी का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेज दिया है। आयोग से नाम का मुहर लगते ही अधिकृत रूप से पार्टी की घोषणा की जाएगी।
सर्व आदिवासी समाज के प्रदेशाध्यक्ष नेताम ने बताया कि प्रदेश के 30 से अधिक सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। बतादें कि प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्र में 29 आदिवासी सीट है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की नई पार्टी भाजपा-कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि अन्य सामाजिक संगठनों व समाज के लोगों से मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा। कांग्रेस सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों की वजह से नई पार्टी बनाने का संकल्प लिया गया है। नेताम ने साफ किया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि पार्टी में सक्रिय रूप से काम करेंगे। सूत्रों के मुताबिक अरविंद नेताम बसपा और सीपीआइ से गठबंधन कर सकते हैं।
20 सीट जिसमें 80 हजार तक वोटर
अरविंद नेताम ने बताया कि प्रदेश में 20 ऐसी आदिवासी सीट हैं, जहां 20 हजार से लेकर 80 हजार तक वोटर है। इन सीटों पर आदिवासी प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन यदि कोई दूसरा समाज पार्टी के साथ मिलकर काम करने के लिए आगे आएं तो हम उनका स्वागत करेंगे।
नई पार्टी के एलान से सियासी हलचलें
नौ अगस्त को अरविंद नेताम के इस्तीफे के बाद ही नई पार्टी को लेकर हलचल शुरू हो गई थी। अब घोषणा के बाद ही प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल शुरू हो चुकी है।पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के समय नेता रहे नेताम 20 वर्षों से सर्व आदिवासी समाज से जुड़े हैं। नेताम ने आरोप लगाया है कि पेसा कानून से लेकर बस्तर और अबूझमाड़ में आदिवासी विरोधी कार्यों की वजह से उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया।
जोगी ने बनाई थी नई पार्टी
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने छह जून 2016 को नई पार्टी बनाने का एलान किया था। अजीत जोगी ने बाद में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का गठन किया, जो कि अब परिवर्तित नाम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) है। जोगी ने एलान किया था कि पार्टी की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ को टैक्स फ्री कर दिया जाएगा।