राजनीति

कांग्रेस  को लगा झटका; सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह ने किया जोगी कांग्रेस में प्रवेश,अमित बोले-भाजपा के 50 नेता मेरे संपर्क में

*14 अक्टूबर को पाटन जायेंगे अमित जोगी*

 रायपुर, क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने आज रायपुर स्थित अपने निवास/कार्यालय अनुग्रह में प्रेस वार्ता लिया। इस दौरान सूरजपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष कांग्रेस नेता जगलाल सिंह देहाती, उप सरपंच, ग्राम जमदर्रे, जिला सूरजपुर, आरती प्रसाद यादव, हासिम खान मीडिया प्रभारी,  आदि ने जोगी कांग्रेस पर विश्वास जताते हुए पार्टी को ज्वाइन किया ।

अमित जोगी ने सभी को गुलाबी गमछा पहनाकर प्रवेश किया। सभी ने जनता कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना तन, मन और धन से योगदान देने का वचन दिया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए श्री अमित जोगी ने कहा भाजपा के टिकट वितरण के बाद भाजपा में भारी  असंतोष है। भाजपा के 50 नेता मेरे संपर्क में है, कांग्रेस और भाजपा से छत्तीसगढ़ की जनता का मोह भंग हो चुका है, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको भाजपा कांग्रेस ने मिलकर ठगा नहीं है, दोनों चोर चोर मौसेरे भाई हैं, दोनों राष्ट्रीय दलों में दिन में तकरार और रात को प्यार जग जाहिर है। दोनों ने छत्तीसगढ़ को बारी बारी लूटने का काम किया है । अब छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है, छत्तीसगढ़ का फैसला अब दिल्ली से नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ से होगा,  हम आगामी चुनाव में ना किंग बन रहे हैं और ना ही किंग मेकर बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता को किंग बनाने के लिए पार्टी का गठन किया है।

अमित जोगी ने कहा जिस प्रकार स्वर्गीय अजीत जोगी को देखने सुनने के लिए लोगों की भीड़  उमड़ पड़ती थी वैसे ही आज मुझे जनता का प्यार मिल रहा है। बस्तर में पुलिस के द्वारा रोके जाने के सवाल  पर अमित जोगी ने कहा सरकार कितनी भी ताकत लगा ले मैं रुकने वाला नहीं हूं, झुकने वाला नहीं हूं। 14 तारीख को पाटन जाऊंगा और पाटन की जनता से मिलूंगा।

Related Articles

Back to top button