ACCIDENT;ढाबे से खाना खाकर लौट रहे प्रशिक्षु लोको पायलट और उसके भाई की सड़क हादसे में मौत
बिलासपुर, कोनी क्षेत्र के महामाया रेसीडेंसी के पास बुलेट सवार युवकों को तेज रफ्तार वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ट्रेनी लोको पायलट और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में डाक्टरों ने ट्रेनी लोको पायलट को रायपुर रेफर कर दिया। वहीं, उसके भाई को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को शव का पीएम कराया है। इस बीच ट्रेनी लोको पायलट ने रायपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लेकर दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
कोनी के रिवर व्यू कालोनी में रहने वाले अभिषेक राय (26) निजी संस्थान में काम करते थे। उनके छोटे भाई विवेक राय (24) की नौकरी रेलवे में लोको पायलट के पद पर लगी थी। वे यहां लोको पायलट का प्रशिक्षण ले रहे थे। बुधवार की रात दोनों भाई अपनी बुलेट पर खाना खाने के लिए सेंदरी स्थित ढाबे में गए थे। रात करीब 11 बजे वे खाना खाने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे। दोनो भाई अपनी बुलेट पर सवार होकर कोनी के महामाया रेसीडेंसी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।