AGNIVEER; भारतीय सेना में छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर बनीं गरियाबंद की फामेश्वरी यादव
महिला

रायपुर, छत्तीसगढ़ की गरियाबंद जिले की 21 वर्षीय फामेश्वरी यादव ने अपनी मेहनत और दृढ संकल्प से यह साबित कर दिया कि लड़कियां भी देश सेवा के लिए जान की बाजी लगा सकती हैं । देश सेवा की भावना ही अपने आप में रोमांच पैदा कर देती है । इसी रोमांच के साथ एक बेटी ने अग्निवीर महिला पुलिस में सफलता पाकर राज्य का मान सम्मान बढ़ाया है ।
अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस (WMP) भर्ती का परिणाम 24 मार्च, 2025 को घोषित कर दिया गया है और इसमे छत्तीसगढ़ की एक महिला चुनी गयी हैं जो कि भारतीय सेना में अग्निवीर महिला पुलिस के तौर पर जाने वाली छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला बनी हैं । यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बड़ा ही ऐतिहासिक व गर्व का दिन है । फामेश्वरी यादव से प्रेरणा पाकर राज्य की अन्य महिलाएं प्रोत्साहित होंगी और भविष्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय सेना में चयनित होकर, देश सेवा में प्रतिभागी बनेंगी ।
सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के अधिकारियों द्वारा फामेश्वरी यादव को पुरष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । फामेश्वरी यादव की ट्रेनिंग 01 मई, 2025 से सेना मिलिट्री पुलिस सेंटर, बेंगलुरू (कर्नाटक) में शुरु होगी । भारतीय सेना फामेश्वरी यादव को हार्दिक शुभकामनाएं देता है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।