कानून व्यवस्था

ALEPHANT; जंगली हाथियों के हमले से ग्रामीण की मौत, सिर कुचल जाने से नहीं हो सकी पहचान

अंबिकापुर,  सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र के पतरापारा में हाथियों के हमले से ग्रामीण की मौत हो गई। जंगली हाथियों ने शव को बुरी तरह से कुचल दिया था। सिर को कुचल देने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के शव को घटनास्थल से उठवा लिया गया है। मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।मालूम हो कि वन परिक्षेत्र उदयपुर में नौ हाथियों का दल विगत 11 दिसम्बर से डेरा जमाए हुए है।

अब तक जंगली हाथियों द्वारा एक दर्जन से अधिक घरों को तोड़ा जा चुका है। आधा दर्जन मवेशियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। हाथियों के दल को जंगल में पर्याप्त चारा की व्यवस्था नहीं होने की वजह से आक्रामक रूख अपनाकर अब इनके द्वारा ग्रामीणों के घरों में रखे अनाज को चट कर, खेत में लगे गेहूं एवं आलू की फसल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाथियों ने उपकापारा मोहनपुर, जजगी, फुनगी एवं रामनगर में पिछले दिनों काफी नुकसान पहुंचाया था।

Related Articles

Back to top button