JNMC;मेडिकल कालेज के HOD के खिलाफ जुर्म दर्ज, सह प्राध्यापक के समस्त प्रभार और संलग्नीकरण समाप्त
जुर्म दर्ज

रायपुर, पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज के एक एचओडी के खिलाफ छात्रा के साथ प्रताडना का जुर्म दर्ज किया गया है। एक अन्य सह प्राध्यापक के समस्त प्रभार और संलग्नीकरण समाप्त कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. आशीष सिन्हा पर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा की शिकायत पर मौदहापारा थाने में डॉ. सिन्हा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 75(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
छात्रा ने पुलिस को बताया है कि डॉ आशीष सिन्हा बार-बार उन्हें धमकाते थे कि उनकी परीक्षा उनके हाथ में है और शिकायत करने पर करियर (career) बर्बाद कर देंगे. वे अश्लील बातें, शराब पीने और अकेले कहीं चलने की बात कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. छात्रा ने अपनी शिकायत सहपाठियों, फैकल्टी, डीन और डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) तक पहुंचाई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
7 मार्च 2025 को आंतरिक कमेटी ने डॉ आशीष सिन्हा को दोषी पाया और उन्हें HOD पद से हटाया, लेकिन वे इसके बाद भी चैंबर में आकर धमकियां देते रहे. 20 जून 2025 को दोबारा शिकायत के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. छात्रा ने 4 जुलाई 2025 को मौदहापारा थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई.
राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डॉ. कमलेश जैन सह प्राध्यापक (संविदा) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को आबंटित समस्त प्रभार और संलग्नीकरण समाप्त कर दिया है. इस आशय का आदेश 4 जुलाई को उपसचिव लविना पाण्डेय के हस्ताक्षर से जारी हुआ. जारी आदेश में डॉ. जैन जो मेडिकल कॉलेज में संविदा में पदस्थ थे, लेकिन सालों से उन्हें संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं नवा रायपुर में प्रभार देकर कार्य लिया जा रहा था, यह कार्य अब वापस ले लिया है. मालूम हो कि डॉ. कमलेश जैन की सह प्राध्यापक (संविदा) पद पर नियुक्ति गत फरवरी 2024 में की गई थी. इसके बाद मार्च 2025 को डॉ. जैन को पुनः नियुक्ति दी गई. जानकार सूत्रों का कहना है कि चूंकि विधानसभा के मानसून सत्र में एंबुलेंस योजना को लेकर सवाल लगाए गए हैं. लिहाजा सत्र के पहले ही उनकी स्वास्थ्य सेवाओं में दिए गए सभी प्रभार व संलग्नीकरण को समाप्त करने की कार्रवाई की गई है.