Travel

FLIGHT;एअर इंडिया विमान के इंजन में आग की सूचना से हड़कंप, उड़ान भरने के तुरंत बाद करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली, दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2913 को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा। विमान के कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला, जिसके बाद मानक प्रक्रिया के तहत इंजन बंद कर दिया गया और विमान को तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। आग लगने की जानकारी मिलने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से इंदौर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। दरअसल, देशभर में एयर इंडिया की फ्लाइटों में टेक्नीकल समस्याओं की खबरें मानों अब आम हो चली हैं। लगभग हर दिन किसी न किसी फ्लाइट में इस तरह की समस्याएं सामने आती रहती हैं। ऐसा ही कुछ आज रविवार को दिल्ली से इंदौर जाने वाली फ्लाइट में हुआ, जिसे उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दिल्ली वापस लौटाया गया। यहां इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली से इंदौर आने वाली एयर इंडिया की प्लेन को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसके पीछे की वजह कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला था, जिसके बाद नियमों का पालन करते हुए इंजन बंद कर दिया गया। इसके साथ पायलट विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली वापस लाया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

एयरलाइन ने स्वीकारी खामी

एयरलाइन ने ज्यादा डिटेल जानकारी दिए बिना कहा, रविवार को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई-2913 उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई, क्योंकि कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का सिग्नल मिला था। हवाई सुरक्षा नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को घटना की सूचना दे दी गई है। तकनीकी समस्याएं सामने आने के बाद कॉकपिट क्रू ने उड़ान नहीं भरने का फैसला किया और प्लेन को जांच के लिए वापस बे में ले आए।

पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

जैसे ही अलार्म बजा और कॉकपिट में आग का संकेत मिला, विमान में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पायलट ने तुरंत जरूरी सावधानी बरती और इंजन को बंद कर विमान को हवा में नियंत्रित रखा, इसके बाद पायलट ने सुरक्षित प्लेन को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया। कुछ ही मिनटों में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Related Articles

Back to top button