राज्यशासन

JOB; अग्निशमन विभाग में 295 पदों पर भर्ती होगी, ऑनलाइन आवेदन 31 तक

भर्ती

रायपुर, अग्निशमन विभाग में स्टेशन ऑफिसर, फायर मेन, स्टोर कीपर आदि की भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. 31 जुलाई तक फॉर्म भरे जाएंगे. कुल 295 पदों पर भर्ती होगी.

स्टेशन ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता अग्निशमन में बीएससी, बीई की उपाधि या समकक्ष है. जबकि फायर मेन, स्टोर कीपर के लिए बारहवीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है.

एग्जाम फीस अनारक्षित वर्ग और ओबीसी के लिए 300 और आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपए है. स्टेशन ऑफिसर के 21, वाहन चालक के 14, वाहन चालक कम ऑपरेटर के 86, फायर मेन के 117, स्टोर कीपर के 32, मैकेनिक के 2, वाचरूम ऑपरेटर के 19 और वायरलेस ऑपरेटर संविदा के 4 पदों पर भर्ती होगी.

सीजी अग्निशमन विभाग अधिसूचना 2025

संगठनछत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग (CG Fire, Department)
पोस्ट नामफायरमैन, स्टेशन ऑफिसर, ड्राइवर और स्टोरकीपर
कुल पोस्ट295
आवेदन की अंतिम तिथि31/07/2025
मोड लागू करेंऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट@cghgcd.gov.in
टेलीग्राम से जुड़ेंटेलीग्राम समूह

महत्वपूर्ण तिथियां

अभी जो CG Fire Department भर्ती अधिसूचना जारी की गई है, उसमें CG Fire Department ने समय सारिणी और शेड्यूल भी जारी किया है। इसी संदर्भ में हमने यहाँ छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग भर्ती शेड्यूल शेयर किया है। आपको ध्यान रखना है कि आपको अपना फॉर्म तिथियों के अनुसार ही अप्लाई करना है। साथ ही हम उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग भर्ती फॉर्म भरें।

गतिविधिखजूर
ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि01/07/2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि31/07/2025
सुधार की अंतिम तिथि10/08/2025

आयु सीमा

पोस्ट नामआयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा28 वर्ष
आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी।

आवेदन शुल्क

वर्गशुल्क
यूआर/ओबीसी उम्मीदवारों के लिएरु. 300/-
 एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिएरु. 200/-
भुगतान मोडऑनलाइन

सीजी अग्निशमन विभाग भर्ती 2025 योग्यता

  • अभ्यर्थियों के पास बीएससी, बीटेक/बीई, 12वीं, डिप्लोमा (प्रासंगिक क्षेत्र) होना चाहिए

Related Articles

Back to top button