कला-साहित्य

LOVE; 70 की उम्र में चढ़ा इश्क़ का बुखार! दादू राम ने रचाई 30 साल की लड़की से शादी,मोहल्ले में हुआ जोरदार स्वागत

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक अजब- गजब मामला सामने आया है, जहां 70 साल के बुजुर्ग और 30 साल की युवती ने प्रेम विवाह किया है. पूरा मोहल्ला इसका साक्षी बना है. विधि विधान के साथ सात फेरे लेकर दोनों ने अपने प्यार को नई पहचान दी है. इस वाक्ये ने सबको हैरान भी कर दिया है

दरअसल, मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है. जहां 70 वर्षीय दादू राम गंधर्व का दिल वहीं मोहल्ले में रहने वाली 30 वर्षीय युवती पर आया. युवती ने भी दादू राम के प्यार को स्वीकार किया. प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने शादी करके साथ जीवन बिताने का फैसला लिया. फैसले को हकीकत में बदलने का दिन आया. आज दोनों ने पूरे विधि विधान से शादी की.

मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे
शादी का समारोह बेहद सादगी भरा था. मोहल्ले के शिव मंदिर में पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे करवाए. दादू राम ने अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा और वरमाला पहनाई. मोहल्ले के लोग इस अनोखी शादी के गवाह बने. सभी ने तालियां बजाकर और गीत गाकर इस जोड़े का स्वागत किया. कुछ लोग तो इस जोड़े की हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक पड़ोसी ने कहा, “दादू राम और उनकी पत्नी ने साबित कर दिया कि सच्चा प्यार हर बाधा को पार कर सकता है.”

अजब गजब प्रेम विवाह का पूरा मोहल्ला साक्षी

खास बात ये भी है कि, दोनों के इस अजब गजब प्रेम विवाह का पूरा मोहल्ला साक्षी बना. बाकायदा बाजे गाजे के साथ नाच गाकर मोहल्ले के लोग शादी में शरीक हुए और दोनों को नव दांपत्य जीवन की बधाई दी. बताया जा रहा है कि दादू रोजी मजदूरी का काम करता है. 70 के उम्र में बुजुर्ग दादूराम और 30 के उम्र की युवती, दोनों की दीवानगी और प्रेम गजब है. इस अजब गजब शादी से लोग हैरान जरूर हैं, लेकिन दोनों की दीवानगी और प्यार उन्हें इनका कायल भी बना रही है.

दिल से दिल का रिश्ता

यह कहानी हमें सिखाती है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. समाज भले ही नियम बनाए, लेकिन सच्चा प्यार हर रुकावट को तोड़ देता है. बिलासपुर के इस जोड़े ने अपनी दीवानगी से सबको यह दिखा दिया कि दिल से दिल का रिश्ता सबसे मजबूत होता है.

Related Articles

Back to top button