CRICKET;मंधाना और हरमनप्रीत का तूफान नहीं आ सका काम, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा सीरीज की अपने नाम

नई दिल्ली, स्मृति मंधाना का तूफानी शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर की आतिशी पारी भी भारत को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 43 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

भारत ने दूसरा वनडे जीत उम्मीद जताई थी की वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत सकता है। ऑस्ट्रेलिया भी इस बात को जानती थी और इसलिए उसने इस मैच में अपना पूरा दम लगा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 412 रन बनाए। टीम इंडिया ने लड़ाई लड़ी लेकिन वह 47 ओवरों में 369 रन ही बना सकी।
मंधाना और कौर का तूफान
413 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारत को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर प्रतिका रावल के रूप में पहला झटका लगा। उन्होंने 10 रन बनाए। हरलीन देओल सिर्फ 11 रन ही बना सकीं। वह 85 के कुल स्कोर पर आउट हुईं। इसके बाद कौर और मंधाना ने तूफान मचा दिया और तेजी से रन बनाए। मंधाना ने 30 गेंदों पर शतक पूरा किया जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज पुरुष और महिला क्रिकेट को मिलाकर सबसे तेज शतक है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर शतक जमाया था।
कप्तान कौ भी तेजी से रन बना रही थीं। हालांकि, उनकी पारी पर गार्थ ने फुल स्टॉप लगा दिया। वह 35 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाने में सफल रहीं। उनका विकेट 206 पर गिरा। 10 रनों के बाद मंधाना भी आउट हो गईं। उन्होंने 63 गेंदों पर 17 चौके और पांच छक्कों की मदद से 125 रन बनाए। यहां से दीप्ति शर्मा ने जरूर लड़ाई लड़ी लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। वह 58 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाने में सफल रहीं।
मूनी का तूफानी शतक
इससे पहले, निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचते हुए भारत के विरुद्ध पहली बार 400 से अधिक रन बनाए। कंगारू टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 412 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और कई नए कीर्तिमान भी बनाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी ने 138 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं, जॉर्जिया वॉल ने दो आसान कैच छूटने का फायदा उठाते हुए 81 रन जोड़े। इसके बाद एलिस पैरी और मूनी की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
पूरी पारी में मेहमान टीम ने 60 चौके जड़े, जो महिला क्रिकेट में भारत के विरुद्ध एक नया रिकॉर्ड है। भारत की ओर से कोई भी गेंदबाज लय हासिल नहीं कर सकी। ऋचा घोष और राधा यादव की फील्डिंग में चूक भी टीम को भारी पड़ी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अंत में ऑल आउट हो गई, लेकिन तब तक भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख चुकी थी।