कृषि

FARMER; रूपे डेविट कार्ड एवं रूपे केसीसी कार्ड से अब 40 हजार तक की राशि आहरण की सुविधा

बैंक सुविधा

0 प्राधिकृत अधिकारी केदार नाथ गुप्ता बोले-‘किसान किसी भी बैंक के एटीएम से राशि आहरित कर सकते है, ‘‘अब किसान अपने पैक्स सोसाइटी में माइक्रो एटीएम से भी  20 हजार तक राशि आहरण कर सकेंगे

रायपुर, प्रदेश के किसानों को रूपे डेविट कार्ड एवं रूपे केसीसी कार्ड के माध्यम से राशि आहरण की सुविधा को 25 हजार से बढ़ाकर 40 हजार तक कर दिया गया  है। किसान किसी भी बैंक के एटीएम से राशि आहरित कर सकते है। इस रूपे केसीसी कार्ड से किसान अपने सेविंग खाता एवं ऋण खाता से अपनी सुविधा के अनुसार राशि प्राप्त कर सकते है। यह कार्ड पुरे देश में किसी भी एटीएम से संचालित कर सकते है।

छग राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकृत अधिकारी केदार नाथ गुप्ता द्वारा को-आपेरेटिव्ह बैंकों के माध्यम से किसानों तथा हितग्राहियों की सुविधाओं मे विस्तार करने लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। आज नवा रायपुर स्थित अपेक्स बैंक में उच्च अधिकारियों की बैठक में कोर बैंकिंग सुविधाओं की समीक्षा की गई।

प्रदेश की सभी को-आपरेटिव्ह बैंकों को कोर बैंकिंग के साथ ग्राहकों को मोबाईल बैंकिंग तथा यूपीआई भुगतान  की सुविधा प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा एसएमएस अलर्ट, डीबीटी, एनईएफटी आदि की सुविधाएं प्रदान किया गया है। समीक्षा बैठक में पाया गया कि प्रदेश मे सहकारी बैंकों के 19. 72 लाख किसान ऋणी सदस्य है। इन ऋणी सदस्यों में से 11.77 लाख किसानों को रूपे डेविट/ रूपे केसीसी कार्ड वितरित किया गया है।

केदार नाथ गुप्ता ने अधिकारियों से निर्देशित किया कि शेष 7.95 लाख किसानों को शिविर लगाकर रूपे डेविड कार्ड तथा रूपे केसीसी कार्ड वितरित किया जावें। चालू खरीफ सीजन में किसान खेती के लिए ऋण लेने आ रहे है। ऐसे किसानों को एटीएम कार्ड वितरित किया जावें। साथ ही एटीएम के परिचालन के बारे में किसानों को बताया जावें।  प्रदेश में धान बेचने वाले 25 लाख किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी 2058 पैक्स सोसाइटी मे माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है। इस माइक्रो एटीएम से पहले किसान 10 हजार राशि निकाल सकते थें । अब एक दिन में 10 हजार की लिमिट को बढ़ाकर 20 हजार आहरण की सुविधा प्रदान कर दिया गया है। इन बैंकिंग सुविधाओं से बैंकों में भीड़ कम हो जाएगी ।

Related Articles

Back to top button