राजनीति

BJP; सम्मान समारोह में बजाज बोले- कार्यकर्ताओें की यश-कीर्ति बढ़ाने का सतत प्रयास करूंगा

रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज ने कहा कि अमेरिका के असहयोग के बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की कृषि अर्थव्यवस्था सृदृढ़ होगी । उक्त उद्गार कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत गृहनगर अभनपुर में आयोजित सम्मान समारोह में श्री बजाज ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि भाजपा विचारधारा आधारित दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पार्टी है । कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पंचायत से पार्लियामेंट तक आज भाजपा का बहुमत है । 

श्री बजाज ने कहा कि भाजपा का एक एक कार्यकर्ता हमारे लिये महत्वपूर्ण है तथा हमेशा की तरह उनकी यश-कीर्ति बढ़ाने का सदैव प्रयास करूंगा । इस अवसर पर उन्होंने 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम तथा 14 सितम्बर हिन्दी दिवस पर भी प्रकाश डाला । आगे उन्होंने कार्यकताओं को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की जानकारी दी । इस अवसर पर भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के प्रभारी अशोक पांडेय के अलावा क्षेत्र व नगर के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button