राजनीति

BJP; मंत्री केदार को मिले सहकारिता से जुड़े कांग्रेस शासन के अनियमितताओं पर सूक्ष्मता से जांच के आवेदन

रायपुर, भाजपा के मंत्री लगातार सहयोग केंद्र में लगातार शामिल हो रहे है और  समस्याओं एवं आवेदन का त्वरित निराकरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल सोमवार को प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप जन सहयोग केंद्र पहुंचे। जहां उन्हें सहकारिता से जुड़े कांग्रेस शासन के अनियमितताओं पर सूक्ष्मता से जांच करने के आवेदन मिले।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय समस्याओं के साथ अन्य विभाग से जुड़े मुद्दे भी आ रहे हैं। प्रमुख रूप से सहकारिता से जुड़े कांग्रेस शासन के अनियमितताओं पर सूक्ष्मता से जांच के आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सार्वजनिक मंच, मंदिर, सड़क निर्माण, सामाजिक हित से जुड़े विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए हैं। जनसमस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर उचित दिशा निर्देश दिए।
सहयोग केंद्र में प्रदेश महामंत्री विकास महतो, रूपनारायण सिन्हा, विजय शंकर मिश्रा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button