विधानसभा
CABINET OATH; शुक्रवार को होगा विष्णु देव साय सरकार का विस्तार, ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
रायपुर , छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को होगा। सुबह 11 बजकर 45 मिनट में राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल, लखनलाल देवांगन, राम विचार नेताम, टंकराम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, दयालदास बघेल, केदार कश्यप और लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री पद की शपथ लेंगे। इधर, मंत्रियों के शपथ ग्रहण को ध्यान में रखते हुए स्टेट गैरेज के अधिकारियों को भी गाड़ी तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले मंत्रियों का शपथ ग्रहण सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होना था, लेकिन अब यह समारोह राजभवन में किया जाएगा।