CRIME; सांसद चंद्रशेखर कभी होटल में, कभी अपने घर पर मेरे साथ… लड़की ने बता दी वो वाली बात, NCW में मामला दर्ज
यौन उत्पीडन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज हुई है. बीते सोमवार को महिला आयोग ने पीएचडी स्कॉलर डॉक्टर रोहिणी घावरी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद रोहिणी ने टिप्पणी करते हुए कहा, ‘कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है. सच सामने आकर रहेगा. स्वाभिमान और सम्मान के लिए लड़ूंगी. पीछे नहीं हटूंगी.’ बता दें कि डॉ. रोहिणी घावरी इंदौर के बीमा अस्पताल में काम करने वाले सफाईकर्मी की बेटी है. वह साल 2019 में हायर एजुकेशन के लिए स्विटजरलैंड गई थीं. पढ़ाई के दौरान ही वह और चंद्रशेखर एक-दूसरे के संपर्क में आए थे और तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

रोहिणी ने अपनी शिकायत में लिखा, ‘साल 2021 से दोनों के बीच निरंतर बातचीत शुरू हुई. इस दौरान चंद्रशेखर ने मुझे भरोसा दिलाया कि वे अविवाहित हैं और मेरी जैसी जीवनसाथी की तलाश में हैं. उन्होंने विवाह का झांसा देकर भावनात्मक रूप से मेरे साथ संबंध बनाए. उनके आश्वासन पर मैंने न केवल व्यक्तिगत रूप से उन्हें अपनाया, बल्कि उनके राजनैतिक अभियानों में भी सक्रिय रूप से सहोयग दिया. चंद्रशेखर ने मेरे भारत आने पर विशेषकर दिल्ली में कई बार मुझे होटल और अपने द्वारिका स्थित निवास पर बुलाकर यह कहक शारीरिक संबंध बनाए कि वे मुझसे शीघ्र विवाह करेंगे. इन्होंने मुझे हमेशा धोखे में रखा और मुझसे शुरू से खुद को अविवाहित बताक मेरे साथ शादी का झांसा देकर कई बार मेरी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए.’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर किए गए कई पोस्ट में रोहिणी ने सांसद पर गंभीर निजी आरोप लगाए हैं और खुद को ‘विक्टिम नंबर 3’ बताया है. रोहिणी ने लिखा, ”उसके लिए बहन‑बेटियों की इज्जत की कोई कीमत नहीं… भरोसे में आकर बहुत बड़ी गलती कर दी. अब किसी भी पुरुष पर भरोसा नहीं कर पाऊंगी.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें भावनात्मक रूप से इस्तेमाल कर छोड़ दिया गया.