CBSE; सीबीएसई 10वीं -12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, 12वीं में आर्या नेमा को 95.80 प्रतिशत अंक मिले
नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने हाल ही में आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in पर अपडेट जारी करके नतीजे जारी करने की तिथि का ऐलान किया था, जिसके मुताबिक बोर्ड दोनों परीक्षाफल की घोषणा 20 मई 2024 के बाद की जानी थी। हालांकि, इस बीच बोर्ड ने पूर्व घोषित तिथि से पहले ही नतीजे आज यानी सोमवार, 13 मई को ही घोषित कर दिए। स्टूडेंट्स परिणामों के आधिकारिक अपडेट (CBSE Board Class 10th 12th Result 2024 Live Updates) के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं -12 वीं के परिणाम आ गए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं -12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/class_xiith_a_2024/ClassTwelfth_c_2024.htm पर जाकर अपना बोर्ड रिजर्ल्ट देख सकते हैं।
कम मार्क्स मिले हैं तो करें ये काम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज, 13 मई 2024 को कर दी है। स्टूडेंट्स परिणामों (CBSE Board Class 10th 12th Result 2024 Live Updates) को बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। यदि किसी छात्र या छात्रा के मार्क्स उसकी उम्मीद से कम आए हैं तो वे अपने मार्क्स का वेरिफिकेशन करा सकते हैं और इसके बाद कॉपियों की फिर जांच भी करा सकता है। इन दोनों के लिए स्टूडेंट्स CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
रिवैल्यूएशन हेतु आवेदन की 24वें दिन से
वहीं, जो स्टूडेंट्स अपना कॉपियों के फिर से मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम जारी होने की तिथि से 24वें से 25वें दिन तक आवेदन कर सकेंगे।
कॉपियों की फोटोकॉपी हेतु आवेदन की 19वें दिन से
इसी प्रकार सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स को उनकी जांची की गई आंसर-शीट की फोटोकॉपी भी उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन परिणाम जारी होने की तिथि से 19वें से 20वें दिन तक किए जा सकेंगे। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकेंगे।
कक्षा 12 में 87.98 फीसदी पास
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट को लेकर जारी अपडेट के अनुसार इस बार की परीक्षाओं में 87.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
- कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स – 16,33,739
- सम्मिलित स्टूडेंट्स – 16,21,224
- पास स्टूडेंट्स – 14,26,420
- उत्तीर्ण प्रतिशत – 87.98 फीसदी
- परिणाम लिंक को cbseresults.nic.in पर एक्टिव हैं
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी को डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं।
परिणाम लिंक को cbseresults.nic.in पर एक्टिव हैं
सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षाफल जारी करते हुए परिणाम देखने के लिए 3 लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव किया है।