Games

IPL;वैभव सूर्यवंशी के शॉट पर फिदा हुई खूबसूरत लड़की, हर छक्के पर जमकर मचाया शोर

वैभव

@ 35 गेंद में शतक, वैभव सूर्यवंशी ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड्स, IPL में सेंचुरी ठोकने वाले सबसे तेज भारतीय

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग में इस वक्त सिर्फ एक ही खिलाड़ी की चर्चा हो रही है. 14 साल की उम्र में बच्चे घर में लूडो खेलने में बिजी होते हैं, लेकिन बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल की रात आईपीएल में इतिहास रच दिया. उन्होंने सिर्फ 35 गेंद में सेंचुरी ठोकी और टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी 38 गेंद में 101 रन की पारी में उन्होंने सात चौके और 11 छक्के लगाए. राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जैसी विस्फोटक पारी खेली उसने खलबली मचा दी. 28 अप्रैल 2025 का दिन टूर्नामेंट के इतिहास में हमेशा ही याद रखा जाएगा. एक 14 साल के बच्चे ने आईपीएल में ऐसी तबाही मचाई कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. 101 रन की पारी में वैभव ने 11 छक्के मारे और हर एक शॉट पर फैन ने जमकर तालियां बजाई. हजारों की भीड़ में एक लड़की पर सबकी नजर थी जिसका अंदाज बाकियों से अलग था.

वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक ऐसी पारी खेल डाली जिसने ना सिर्फ राजस्थान रॉयल्स की टूटती उम्मीदों में जान फूंक दी बल्कि फैंस में भी गजब का उत्साह भरा. सोमवार (28 अप्रैल) को पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल के 84 रन और जोस बटलर की फिफ्टी के दम पर 4 विकेट पर 209 रन बनाए. जवाब में वैभव सूर्यवंशी ने धुंआधार शतकीय पारी के दम पर 15.5 ओवर में 2 विकेट पर ही जीत हासिल कर लिया.

यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार फिफ्टी ठोकी.जब वैभव ने सेंचुरी पूरी की तो राहुल द्रविड़ अपनी व्हील चेयर से उठ गए और वैभव के लिए जश्न मनाने लगे. वह सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे लेकिन इसके बावजूद वह सूर्यवंशी के लिए खड़े हुए और जमकर प्लेयर्स का उत्साह बढ़ाया।

एक दो नहीं 5 रिकॉर्ड्स बनाए
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल का अपना सिर्फ तीसरा मैच खेल रहे थे, लेकिन जिस समझदारी और परिपक्वता के साथ उन्होंने मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों का सामना किया, वो काबिल-ए-तारीफ था. इसी के साथ उन्होंने एक नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. 14 साल 32 दिन की उम्र में शतक ठोककर वह सिर्फ आईपीएल के ही नहीं बल्कि टी-20 क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर बन गए. आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक बनाया. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए. एक पारी में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. आईपीएल में लगाए गए किसी भी शतक में सबसे ज्यादा बाउंड्री रेट (93%) का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

मैच के बाद वैभव ने कहा, “यह बहुत अच्छा अहसास है. यह आईपीएल में मेरा पहला शतक है और यह मेरी तीसरी पारी है. टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस के बाद का रिजल्ट यहां दिख रहा है. मैं बस गेंद देखता हूं और खेलता हूं. जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है, वह मुझे बताता है कि क्या करना है और वह पॉजिटिव चीजों को शामिल करता है. आईपीएल में शतक बनाना मेरा सपना रहा है और आज यह सच हो गया. कोई डर नहीं है. मैं ज्यादा नहीं सोचता, मैं सिर्फ खेलने पर ध्यान केंद्रित करता हूं.

वैभव की शॉट पर फिदा हुई लड़की

गुजरात के गेंदबाजों पर वैभव सूर्यवंशी कहर बनकर टूटे और 11 छक्के लगाकर नया रिकॉर्ड बना डाला. इन छक्कों के दौरान एक ऐसा भी शॉट था जिसे देखने के बाद मैच दे रही फैन तो इस युवा पर फिदा हो गई. पारी का चौथा ओवर ईशांत शर्मा लेकर आए थे और सूर्यवंशी ने 28 रन ठोक डाले. इस ओवर में पहली दो बॉल पर छक्के मारे और पांचवीं बॉल पर लगाया छक्का तो गजब का था. मैच देख रही एक फैन शॉट देखकर फिदा हो गई. उन्होंने राजस्थान का झंडा लेकर जोर जोर से हवा में लहराया.

राजस्थान के प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में करो या मरो की हालत में राजस्थान रॉयल्स ने ऐसी जीत दर्ज की जिसने उसके प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. वैभव सूर्यवंशी की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत 210 रन का लक्ष्य 16 ओवर से पहले हासिल कर टीम ने नेट रन रेट काफी बेहतर कर लिया है. 10 मैच खेलकर टीम ने 3 जीत से 6 अंक हासिल किए हैं. आगे के बचे 4 मुकाबले में अगर टीम जीत दर्ज करती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. टीम अब भी रेस में बनी हुई है.

1.10 करोड़ में बिके थे वैभव
वैभव को आईपीएल ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. राजस्थान ने दूसरे दिन के ऑक्शन में उन्हें महंगी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. वैभव के लिए सचमुच ये एक शानदार शुरुआत रही. आईपीएल में इतनी कम उम्र में यह कारनामा काफी कम ही खिलाड़ी कर पाते हैं. वैभव का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले में हुआ था. वह बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

35 गेंद में शतक, 17 गेंद में अर्धशतक
अपना पहला आईपीएल खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक लगाने के लिए शुरुआती 50 रन 17 गेंद में जड़े थे. बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था. इसी के साथ वह आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने थे.

यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा
वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जड़ते हुए युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, यूसुफ पठान ने आईपीएल के तीसरे सीजन यानी 2010 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद में सेंचुरी ठोकी थी.ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वैभव अब दूसरे नंबर पर आ चुके है. आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. जिन्होंने आरसीबी की ओर से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 30 गेंद में शतक जड़ा था.

Related Articles

Back to top button