
रायपुर, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज यानी 7 मई को 3 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. इस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. जो कोई भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की गई थी. इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में कुल 5.71 लाख छात्रों ने भाग लिया था.
बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया 17 अप्रैल तक पूरी कर ली गई थी, जिसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हुई. छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च 2025 में आयोजित की गई थीं. अब छात्र अपने अंक और रिजल्ट देखने के लिए तैयार हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट ऐसे करें चेक
CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
‘Results’ सेक्शन पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट लें या PDF डाउनलोड करें.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट मुख्यमंत्री आज करेंगे जारी
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज यानी 7 मई को जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले छात्र सीधे इस लिंक cgbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दोपहर 3 बजे आधिकारिक रूप से परिणामों की घोषणा करेंगे. इसके साथ ही टॉपर्स लिस्ट और पास प्रतिशत भी शेयर किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज शैक्षणिक सेशन 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. छात्र दोपहर 3 बजे के बाद अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर देख सकेंगे.