राजनीति
CM;भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, सांगानेर विधानसभा सीट से हैं विधायक
जयपुर, राजस्थान के सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम होंगे. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी चौंका दिया है. भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं. राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई है। वह सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसके अलावा वे राजस्थान बीजेपी के महामंत्री है।
बीजेपी कार्यालय में पर्यवेक्षक केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दोनों सह पर्यवेक्षकों विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. वहां केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी मौजूद हैं. इससे पहले सभी विधायक का पर्यवेक्षक सिंह के साथ फोटो सेशन हुआ. पार्टी कार्यालय में विधायकों का तिलक लगाकर और गुड़ से मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया है. विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी कार्यालय को खास सजाया संवारा गया है.