कानून व्यवस्था
COAL SCAM; कांग्रेस नेता आरपी सिंह की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 27 को
रायपुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आरपी सिंह की अग्रिम जमानत पर 27 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई को आगे बढ़ा दी गई है।
ईडी ने कोल स्कैम और मनी लाड्रिंग के प्रकरण में आरपी सिंह सहित भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, रजनीकांत तिवारी, मनीष उपाध्याय, पीयूष साहू, नवनीत तिवारी और नारायण साहू को आरोपित बनाया है। वहीं इसी प्रकरण में निलंबित आइएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया, एस एस नाग, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपेश टांक, संदीप नायक और निखिल चंद्राकर फिलहाल केंद्रीय जेल में बंद हैं।