Tech

SCHOOL; अब स्प्राइट की बोतल में शराब मिलाकर पीते मिले हेडमास्टर..

शराब

दुर्ग, छत्तीसगढ़ के नए शिक्षा सत्र में भी प्रधानपाठक अपनी शराब पीने की पुरानी आदत से बाज नहीं आ रहे है. बालोद जिले के शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम चिपरा में आज प्रधानपाठक सरजूराम ठाकुर ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करते हुए पाए गए. वे पहले भी स्कूल में शराब पीते मिले थे, जिसके चलते उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी. मामले में अब फिर से प्रधानपाठक के खिलाफ बीईओ से शिकायत की गई है.

दरअसल, मंगलवार को कुसुमकसा भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ग्राम चिपरा के शासकीय प्राथमिक शाला में निरीक्षण पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानपाठक की गतिविधियों पर संदेह जताया. जब देखा तो प्रधानपाठक शराब का सेवन करते पाए गए. हैरानी की बात है कि हेडमास्टर ने किसी को शक न हो इसलिए शराब को स्प्राइट की बोतल में छिपाकर लाया था.

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने शिकायत में बताया कि, सरजूराम ठाकुर पहले भी शराब सेवन के चलते निलंबित हो चुका है. उसे दोबारा स्कूल में बहाल कर देना विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है. मांग की गई है कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रधानपाठक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. 

Related Articles

Back to top button