Business

OLD CAR; 84 लाख की मर्सिडीज कार ढाई लाख में बेच दी,आज भी इंजन चकाचक था.. मजबूरी रेखा सरकार का नया No Fuel For Old Vehicles नियम

सस्ती

0 दिल्ली में सस्ती में बिक रही पुरानी कार

नई दिल्ली, मर्सिडीज-बेंज हर किसी के सपनों की कार होती है. इस कार को खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं, लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपने सपनों की गाड़ी को 84 लाख रुपए खर्च करके खरीदा हो और यह सोचा हो कि अब शान से इस पसंदीदा गाड़ी से चलेंगे, लेकिन तभी आपको एक झटके में इसे सिर्फ ढाई लाख रुपए में बेचना पड़ जाए तो आपके दिल पर क्या बीतेगी? यकीनन आपको दुख लगेगा. लेकिन आप ये भी सोच रहे होंगे कि ऐसे क्‍या हालात हुए होंगे जो मर्सिडीज कार इतने सस्‍ते में बेचनी पड़ जाए तो दिल्ली के रहने वाले एक शख्स के साथ यही हुआ है. दिल्ली सरकार के एक जुलाई यानि आज से वाहनों को लेकर लागू नये नियम के चलते ऐसा हुआ. इसके मुताबिक 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा. यह नियम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के आदेश के बाद लागू किया जा रहा है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके. इसी फैसले के चलते दिल्ली के रहने वाले लोग अपनी 10 और 15 साल पुरानी गाड़ियों को बेच रहे हैं. इसी में एक नाम शामिल है वरुण विज का, जिन्होंने अपनी दस साल पुरानी मर्सिडीज-बेंज ML350 को बेच दिया.

पैसे जुटाकर जिंदगी की पहली लग्जरी कार खरीदी थी

वरुण विज ने बताया कि उन्होंने साल 2015 में मर्सिडीज-बेंज ML350 खरीदी थी. यह उनकी जिंदगी की पहली लग्जरी कार थी, जिसे खरीदकर पूरा परिवार खुश हुआ था और बहुत सपनों के साथ इसे उन्होंने खरीदा था. इस कार के साथ उनकी तमाम यादें जुड़ी हुई थी, क्योंकि उस वक्त उनके बेटे हॉस्टल में थे और हर हफ्ते इस आरामदायक कार से वह अपने बेटे को लेने जाते थे और 7 से 8 घंटे हर हफ्ते यात्रा करते थे.

उन्होंने बताया कि इस कार में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. 10 साल बीत जाने के बावजूद कार के अंदर कोई खराबी नहीं हुई थी. सिर्फ उन्होंने इसके टायर बलवाए थे और इसकी सर्विसिंग हो रही थी, लेकिन एक झटके से दिल्ली सरकार के आए नए नियम की वजह से उन्हें 84 लाख रुपए की अपनी गाड़ी को मात्र ढाई लाख रुपए में बेचना पड़ा. ढाई लाख रुपए में भी कोई खरीदने को तैयार नहीं था, इसलिए मजबूरी में कोई विकल्प न होने की वजह से उन्होंने इस कार को बेच दिया, जबकि उनकी यह कार सिर्फ एक लाख 35 हजार किलोमीटर ही चली थी. वह इसे रिन्‍यूल कराना चाहते थे, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ.

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदा

वरुण विज ने बताया कि अब उन्होंने 62 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदी है. यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. फिलहाल उनका सपना है कि अब कम से कम इसे वह 20 साल से ज्यादा चलाएंगे.. अगर सरकार की कोई और नहीं पॉलिसी नहीं आई तो.. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके पास कई लोगों की कॉल आ रहे हैं, जिनके पास 10 साल पुरानी कार हैं. सभी इधर-उधर उसे बेच रहे हैं. थोड़ा अफरातफरी का माहौल है, लेकिन सरकार की पॉलिसी है, जिसे सभी को मानना है, इसीलिए गाड़ी बेचना मजबूरी है.

Related Articles

Back to top button