राजनीति

POLITICS;पायलट बोले-‘संविधान बचाने के लिए कांग्रेस की रैली,भाषण देने के लिए नहीं’, कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कतई बर्दाश्त नहीं

रैली

0 कांग्रेस की प्रदेशव्यापी संविधान बचाओ रैली जांजगीर-चांपा में संपन्न

रायपुर, कांग्रेस की राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली जांजगीर चांपा में हुई। इस रैली में एआईसीसी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भाजपा पर जमकर बरसे। रैली को संबोधित करते हुये प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि ये बात सच है कि कांग्रेस पार्टी ने देश भर में जन जागरूकता के लिए चिलचिलाती गर्मी में आयोजन किया. इस आयोजन का कारण भाषण देना नहीं है ,बल्कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है, उसको बचाने के लिए लोगों के बीच पहुंच कर जागरूक करना है।

सचिन पायलट ने कहा कि लोक सभा चुनाव में 400 पार का नारा देने वाले को 240 में लाकर लटका दिया. पाकिस्तान आतंकवाद पनपने का अड्डा है. पहलगाम की घटना आतंकवादी घटना नहीं बल्कि लोगों को तड़पा कर मारने और आतंक फैलाने की नियत से की गई कारवाई थी. सेना ने उनके छक्के छुड़ा दिए. कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

सचिन पायलट ने कहा कि व्यापार का भय दिखा कर सीजफायर की घोषणा अमेरिका ने कर दी. किसी तीसरे का समझौता कराना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद को झेला है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को आतंकवादियों ने बम से उड़ा दिया। यह भी कहा कि बीजेपी को समझना चाहिए सेना के पराक्रम को, लेकिन बीजेपी के दो मंत्री फौजी का अपमान कर रहे हैं. बीजेपी का दोहरा चेहरा जनता के बीच लाना होगा।

संविधान बचाने हम घर-घर जाएंगे-बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सबसे बड़ा चुनौती संविधान बचाने की है. 1950 को संविधान लागू हुआ. देश भर में स्वतंत्रता का अधिकार है लेकिन आज देश में जाति से जाति, धर्म से धर्म को बांटने का काम कर रहे हैं. हम संविधान को बचाने के लिए संभाग स्तर से जिला स्तर और गांव के बाद घर घर जा कर संविधान की रक्षा करेंगे. दीपक बैज ने यह भी कहा कि हमें हमारे देश की सेना पर गर्व है. देश की जनता युद्ध विराम का कारण जानना चाहती है।

केंद्र सरकार कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रही- बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार पर कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया. प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ कार्रवाई की गई ,राहुल गांधी,सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस की जीत है. राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात की थी ,जिसके आगे केंद्र सरकार ने घुटने टेक दी है और जातिगत जनगणना कराने को तैयार है.

संविधान में भारतवर्ष समाहित- डा महंत

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि सभा में महंत ने कहा कि, संविधान में भारतवर्ष समाहित है। सभी भारतवासी को समानता का अधिकार देता है, लेकिन खाई बढ़ गई है। सत्ता और जनता के बीच खाई बढ़ गई। हम भारत के लोग जो शब्द है वह सिर्फ किताबी शब्द बन गया। संविधान बचाओ रैली के जांजगीर में आयोजन को अंचल का सौभाग्य बताया।

ये भी रहे मौजूद

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, गुरू रूद्रकुमार, जयसिंह अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, विधायकगण शेषराज हरवंश, राघवेन्द्र सिंह, अनिला भेड़िया, हर्षिता बघेल, व्यास कश्यप, इंद्रसाव, अटल श्रीवास्तव, संदीप साहू, कविता प्राण लहरे, चातुरी नंद, रामकुमार यादव, विद्यावती सिदार, अंबिका मरकाम, बालेश्वर साहू सहित कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुये।

Related Articles

Back to top button