RAILWAY; बैकुंठ–उरकुरा खंड के बीच चौथी रेल लाइन निर्माण परियोजना को रेल मंत्रालय की हरी-झंडी

रायपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बैकुंठ–उरकुरा खंड (26.40 किमी) के बीच चौथी रेल लाइन के निर्माण को रेल मंत्रालय से स्वीकृति प्रदान की गई है । इस महत्वपूर्ण क्षमता संवर्धन परियोजना की अनुमानित लागत ₹426.01 करोड़ है ।
यह खंड बिलासपुर–रायपुर–नागपुर मुख्य रेल मार्ग का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो मुंबई–हावड़ा उच्च घनत्व नेटवर्क रूट में अवस्थित है । वर्तमान में इस रेलखंड में तीन लाइन परिचालन में कार्यशील है, जहाँ औद्योगिक गतिविधियों में निरंतर वृद्धि के कारण ट्रेनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है । इस महत्वपूर्ण रेल खंड में चौथी रेल लाइन के निर्माण से इस खंड में रेल परिचालन में उल्लेखनीय गतिशीलता आएगी, ट्रेनों का समयबद्ध एवं सुचारु परिचालन सुनिश्चित होगा तथा परिचालनिक बाधाओं में कमी आएगी । इससे न केवल यात्री सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि रेल परिचालन की विश्वसनीयता और दक्षता भी बढ़ेगी ।
वर्तमान में इस खंड की लाइन क्षमता रखरखाव ब्लॉक सहित 158 प्रतिशत है, जो वर्ष 2027 तक 171 प्रतिशत तक पहुँचने की संभावना है । इस परिप्रेक्ष्य में चौथी लाइन का निर्माण समय की आवश्यकता थी । यह परियोजना ऊर्जा, सीमेंट एवं खनिज कॉरिडोर के अंतर्गत चिन्हित की गई है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी ।
कचारगढ़ मेला के उपलक्ष में दरेकसा स्टेशन पर रायपुर जबलपुर रायपुर मूक माटी एक्सप्रेस का ठहराव
यात्रियों की सुविधा के लिए कचारगढ़ मेला के उपलक्ष में दरेकसा स्टेशन पर रायपुर जबलपुर रायपुर (मूक माटी) एक्सप्रेस का ठहराव दिनांक 30 जनवरी 2026 से 3 फरवरी 2026 तक दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 11701 रायपुर -जबलपुर एक्सप्रेस दरेकसा स्टेशन पर 16:35 बजे आगमन कर 16:37 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर रायपुर एक्सप्रेस दरेकसा स्टेशन पर 11:11 बजे आगमन कर 11:13 बजे प्रस्थान करेगी।



