CRIME; केंद्रीय मंत्री के अपहरण की कोशिश ? कर्मचारियों ने आरोपी को दबोचने के बाद जमकर पीटा
लखनऊ, उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा में कानपुर रोड इलाके में न्यू प्रधान ढाबे के बाहर मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की कार में एक शख्स घुस गया। वह शख्स ढाबे के बाहर खड़ी मंत्री की कार को स्टार्ट कर ले जाने लगा। तभी उनके सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. अब इस मामले में लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार मंत्री के अपहरण के प्रयास मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, जब यह वाकया हुआ उस वक्त मंत्री अपनी कार में नहीं थीं। केंद्रीय मंत्री एवं फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति दिल्ली से लखनऊ पहुंची थीं. उन्हें रिसीव करने के लिए उनकी फ्लीट लखनऊ एयरपोर्ट आ रही थी।
मंत्री की फ्लीट लखनऊ के बंथरा थाना इलाके में स्थित न्यू प्रधान ढाबा के पास रुकी और उनके सहयोगी चाय पीने के लिए उतरे, उसी वक्त एक शख्स ने कार में घुसने की कोशिश की। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के ड्राइवर चेतराम ने इस मामले में लखनऊ के बंथरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।